Indore News

लापरवाही से उजड़ा एक परिवार : पुणे से इंदौर आ रहे मां-बेटे की बस में तबीयत बिगड़ी, उल्टियां हुई और दोनों ने तोड़ दिया दम

पुणे से इंदौर लौट रही शिक्षिका व उसके बेटे की बस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिक्षिका उज्जैन निवासी है और अपनी मां व बेटे के साथ पुणे गई थी। अशोक ट्रैवल्स की बस से तीनों इंदौर लौट रहे थे।
इसी दौरान मां-बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। दोनों को उल्टियां होने लगी। अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक वेदनगर नानाखेड़ा उज्जैन निवासी शिक्षिका दीपिका पति संदीप पटेल (38) अपने बेटे आदित्यराज (11) और मां पुष्पा के साथ पुणे घुमने गई थीं।

लौटने के लिए  दीपिका ने अशोक ट्रेवल की एसी बस में ऑनलाइन सीट बुक करवाई थी। तीनों बस से आ रहे थे तो रास्ते में दीपिका और आदित्यराज को उल्टियां होने लगी।
इस पर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार को दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन दम घुटने से मौत होना बता रहे हैं।

पुलिस का कहना  है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

इधर दीपिका के भाई अजीत ने बस के ड्रायवर और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अजीत ने बताया कि दीपिका की सीट के पास अग्निशमन यंत्र लगा हुआ था।
उससे गैस का रिसाव हो रहा था। रास्ते में दीपिका और आदित्यराज की तबियत खराब हुई थी। दोनों रातभर उल्टियां करते रहे। उन्होंने खुली हवा लेने के लिए कंडक्टर और ड्राइवर को बोला लेकिन दोनों ने ध्यान नहीं दिया।
तीन इमली बस स्टैंड के समीप बस रोकी और एक रिक्शा में बैठाकर चले गए। दोनों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल ले गए लेकिन सुबह मृत बता दिया। समय पर उपचार मिलता तो दोनों की जान बच सकती थी।
बताया गया कि बस रविवार को चली थी और सोमवार सुबह इंदौर पहुंची थी। इसके बाद हालत बिगड़ने पर दोनों को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोमवार सुबह 10 बजे अस्पताल के डॉक्टरों ने आदित्य राज को मृत घोषित कर दिया। दोपहर में दीपिका की भी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। बस ड्रायवर और कंडक्टर के बयान लिए जाएंगे।
Spread the love

sadbhawnapaati

Recent Posts

स्वदेशी के रंग में रंगा इंदौर: 12 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ

लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More

1 week ago

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More

3 weeks ago

योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव

इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More

1 month ago

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More

1 month ago