National News

सोनिया से मिलने के बाद अमरिंदर की प्रशांत किशोर से मुलाकात, कांग्रेस हाईकमान नाराज?

National News. पंजाब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में जारी अंदरूनी फूट सबसे पुरानी पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. उस सब के ऊपर अब खबर है कि सीएम अमरिंदर सिंह ने चंडीगड़ जाने से पहले प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद उनकी प्रशांत संग भी ये अहम बैठक हुई है. अब इस बैठक के मायने इसलिए ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि एक तरफ कांग्रेस का एक बड़ा तबका प्रशांत को ज्यादा विश्वासपात्र नहीं मानता है, तो वहीं सीएम अमरेंदर का उन पर खासा विश्वास है.

सीएम अमरिंदर संग प्रशांत की मुलाकात

ऐसे में अमरिंदर और प्रशांत किशोर की इस बैठक के बाद फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. जिस प्रशांत किशोर को सीएम अमरिंदर ने प्रमुख सलाहाकार बना रखा है, उनका यूं इस मौके पर सीएम से मिलना कई तरह के सवाल खड़े कर जाता है. जिस समय अमरिंदर सिंह के लिए अपनी कुर्सी बचाना बड़ी चुनौती साबित हो रही हो, जब पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से बगावत के सुर उठ रहे हों, ऐसे समय में रणनीतिकार प्रशांत किशोर संग ये मुलाकात मायने रखती है.

कांग्रेस नाराज, अमरिंदर को क्यों इतना विश्वास?

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

खबर तो ऐसी भी है कि प्रशांत किशोर की कंपनी ने पंजाब चुनाव पर अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है. उनकी तरफ से कई तरह के सर्वे किए जा रहे हैं, कई तरह के डेटा इकट्ठे किए जा रहे हैं. इसी वजह से सीएम संग प्रशांत की ये मुलाकात इतनी खबरों में है. वैसे जिस प्रशांत किशोर पर अमरिंदर इतना भरोसा जताते हैं, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता उन्हें ज्यादा तवज्जो देना ठीक नहीं मानते. इसकी एक बड़ी वजह तो ये रही है कि प्रशांत ने उन तमाम नेताओं संग काम किया जिन्होंने या तो खुलकर कांग्रेस के खिलाफ बोला या फिर जिनके रिश्ते पार्टी संग ठीक नहीं रहे. फिर चाहे वो बंगाल में ममता बनर्जी हों या फिर आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी. इसके अलावा तमिलनाडु में भी कांग्रेस को कम सीटों पर इसलिए संतोष करना पड़ा क्योंकि प्रशांत किशोर की तरफ से एमके स्टालिन को इस सिलसिले में सलाह दी गई थी.

ऐसे में कांग्रेस के एक तबके का प्रशांत से दूरी बनाना हैरान नहीं करता है. लेकिन अमरिंदर का उनसे यूं मुलाकात करना भी हैरान नहीं करना चाहिए. पंजाब में अमरिंदर सिंह ने अपनी खुद की एक रणनीति बना रखी है और उस रणनीति में प्रशांत किशोर को एक अहम किरदार के तौर पर देखा जाता है. ये अलग बात है कि बंगाल चुनाव के बाद प्रशांत किशोर रणनीतिकार वाली पोस्ट से संन्यास लेने की बात कर चुके हैं.

[/expander_maker]

Spread the love
sadbhawnapaati

Recent Posts

स्वदेशी के रंग में रंगा इंदौर: 12 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ

लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More

9 hours ago

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More

1 week ago

योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव

इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More

3 weeks ago

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More

4 weeks ago