Madhya Pradesh News

Fake Phd: मानद डॉक्टरेट अवार्ड के नाम पर खुलेआम मची है “लूट”

प्रशासन, पुलिस और जिम्मेदारों की चुप्पी से मासूम जनों की कट रही जेब

श्रृंखला -1

अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की चाहत किसी व्यक्ति को इतना अंधा बना देती है कि वह फर्जी डिग्री बेचने वालों इंस्टीट्यूट की जांच तक नहीं करता, आप फेसबुक पर एक बार ऑनरेरी डॉक्टरेट या पीएचडी सर्च कर लीजिए उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सैकड़ों की संख्या में ऐसे विज्ञापन दिखाता रहेगा जिनकी न तो डिग्री वैलिड है ना ही उन यूनिवर्सिटीज की मान्यता है।

फर्जी मानद डॉक्टरेट डिग्रियां बेचने का व्यवसाय भारत में एक आकर्षक व्यवसाय बन गया है। यह विशेष रिपोर्ट उजागर करती है कि कैसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और पुलिस प्रशासन इस गुप्त उद्यम के खिलाफ शिकायतों पर आंखें मूंद रहे हैं। यह एक नए उभरता व्यवसाय हैं ऐसी योग्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कई वर्षों के विस्तृत शोध के बिना मानद डॉक्टरेट और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री की बिक्री की जा रही है। इस फर्जी डॉक्टरेट मानद उपाधि के चक्कर में साधारण जनमानस ही नहीं बल्कि शासकीय कर्मचारी, एनजीओ कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, वकील और नेता फंस कर हजारों रुपए बर्बाद कर देते हैं, कई शिक्षाविद अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की चाह में पीएचडी या मानद डॉक्टरेट उपाधि के लिए पागलपन की हद तक जा रहे हैं।

दैनिक सदभावना पाती अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए इस मामले में पड़ताल कर रहा है, जहां रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी तरह तरह से फर्जी डिग्रियों को बांट रही है वहीं अनरजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी और संस्थान भी मानद उपाधि के नाम पर पैसों की उगाई कर रही हैं। हमारी पड़ताल में पाया गया कि इस तरह के अधिकांश स्व-घोषित ‘विश्वविद्यालय’, जिन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों के रूप में चलाने की मान्यता नहीं है, भारत, अमेरिका और नाइजीरिया जैसे अन्य देशों से संचालित होते हैं, जबकि कुछ श्रीलंकाई प्रतिष्ठा या सम्मानजनक उद्देश्यों के लिए इन डिग्रियों के लिए स्वेच्छा से भुगतान करते हैं, ये ‘विश्वविद्यालय’ भी पेशेवरों से संपर्क करते हैं और उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल को बढ़ावा देने के लिए डिग्री खरीदने के लिए राजी करते हैं। मानद डॉक्टरेट खरीदने के लिए कई बार कतर या नजदीकी देश में दीक्षांत समारोह आयोजित करके सैकड़ों डिग्री प्रेमियों को 25000 से 1,00,000 रुपयों तक में यह उपाधि बेचीं जा रही है।

जिस तरह विदेशी यूनिवर्सिटी मानद डॉक्टरेट की उपाधियाँ भारत में बेच रही हैं, उसी तरह भारत से संचालन करने वाली कई संस्थाएँ गैरकानूनी तरीके से भारतीय क्षेत्र के बाहर के उम्मीदवारों को ऑनलाइन पीएचडी की पेशकश कर रही हैं। यह फर्जी अनरजिस्टर्ड यूनिवर्सिटियां बड़े होटल में दीक्षांत समारोह आयोजित कर शहर के बड़े नेताओं, पुलिस अधिकारियों, सम्मानित लोगों को चीफ गेस्ट बनाकर फर्जी मानद डिग्रियां बांटने का प्रोग्राम कर रही है यह फर्जीवाड़ा पूरे देश में चल रहा है स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में या तो अंधे बने हुए हैं या वित्तीय सहायता प्राप्त कर रहे हैं। जब तक इस तरह की गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक उचित तंत्र नहीं बनाया जाता है, तब तक डॉक्टरेट बेचने का व्यवसाय दिन के उजाले में फलता-फूलता रहेगा, जिससे अकादमिक जगत में कई तरह की चिंताओं का मार्ग प्रशस्त होगा।

यूजीसी ने नोटिस जारी किया है –

यूजीसी ने एड-टेक कंपनियों के सहयोग से डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन मोड में पीएचडी कोर्स ऑफर करने वाले अपने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों को चेतावनी देते हुए कहा था कि “फ्रैंचाइजी” समझौता स्वीकार्य नहीं है, यूजीसी मान्यता नहीं देगी। यूजीसी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि यूजीसी छात्रों और आम जनता को सलाह देता है कि वे विदेशी शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से एडुटेक कंपनियों द्वारा ऑनलाइन पीएचडी प्रोग्राम के विज्ञापनों के बहकावे में न आएं।
एक न्यूज़ चैनल Sprouts news की पड़ताल अनुसार फर्जी पीएचडी प्रदान करने वाले फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची।
► द ओपन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कॉम्प्लिमेंटरी मेडिसिन, श्रीलंका
► यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका हवाई और आईनॉक्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
► वर्ल्ड मिस्टिक साइंस इंस्टीट्यूट (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड
► यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ, अमेरिका,
► साउथवेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी
► द अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए,
► पारसी विश्वविद्यालय,
► महात्मा गांधी ग्लोबल पीस फाउंडेशन (एनजीओ)
► एम्पावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट (एनजीओ)।
► नेल्सन मंडेला नोबेल पुरस्कार अकादमी – एनजीओ
► डिप्लोमैटिक मिशन ग्लोबल पीस – एनजीओ
► विनायक मिशन सिंघानिया।
► अमेरिकन हेरिटेज यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (एएचयूएससी)
► पीस यूनिवर्सिटी
► दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स – एनजीओ
► विश्व मानव संरक्षण आयोग- एनजीओ
► ट्रिनिटी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी, यूके
► सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी
► यूनिवर्सिटी ऑफ मैकेरिया
► अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस
► जीवा थियोलॉजिकल ओपन यूनिवर्सिटी
► संयुक्त राष्ट्र का विश्व शांति संस्थान
► ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवर्सिटी
► शांति और शिक्षा के लिए भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी ►नेशनल ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी
► बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी
► श्री दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन (एनजीओ)
► इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटी स्वास्थ्य, विज्ञान और शांति, यूएसए
► हर्षल यूनिवर्सिटी
► इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी
► ब्रिटिश नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन मैरी।
► जॉर्डन रिवर यूनिवर्सिटी
► बोस्टन इंपीरियल यूनिवर्सिटी
► मैकेरिया यूनिवर्सिटी
► थियोफनी यूनिवर्सिटी
► डेस्प्रिंग क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी
► साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी
► ग्लोबल ट्राइंफ वर्चुअल यूनिवर्सिटी
► विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ
► ज्ञान दीपा यूनिवर्सिटी (पुणे)
► ऑक्सफा यूनिवर्सिटी
► माउंट एल्बर्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी ► मैकस्टेम एडुवर्सिटी, यूएसए
मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंदौर
► उद्यमिता और प्रबंधन अध्ययन संस्थान (आईईएमएस)
► इकोले सुपीरियर रॉबर्ट डी सोरबोन ► सेंट्रल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी
Spread the love
sadbhawnapaati

Recent Posts

स्वदेशी के रंग में रंगा इंदौर: 12 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ

लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More

15 hours ago

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More

1 week ago

योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव

इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More

3 weeks ago

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More

4 weeks ago