नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को आगामी सीरीज का ट्रम्प कार्ड बताया है. चोपड़ा ने कहा कि पुजारा का रोल इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा अहम है.
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को सबसे डिपेंडेबल खिलाड़ी बताते हुए उन्हें ‘न्यू वॉल ऑफ इंडिया’ बताया है. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं कि पुजारा रोहित को भी पीछे छोड़ सकते हैं और विराट कोहली को भी. वह सबसे ज्यादा बैटिंग करेंगे मतलब सबसे ज्यादा गेंदें खेलेंगे और सबसे ज्यादा रन भी बनाएंगे, क्योंकि वे दीवार हैं भईया. वह हैं चेतेश्वर डिपंडेबल पुजारा, द न्यू वाल ऑफ इंडिया.’
चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) स्टैंडर्ड परफॉर्मर साबित होंगे. उन्होंने कहा, ‘रविचंद्रन अश्विन की तरफ बार-बार देखा जाएगा, क्योंकि उन्हें विकेट तो चटकानी पड़ेंगी, तभी आप मुकाबले जीतेंगे. रविंद्र जडेजा की अनुपलब्धता में तो उनके ऊपर और भी ज्यादा जिम्मेदारी होगी. तो फिर अगर इंडिया को अच्छा करना है तो स्टैंडर्ड परफॉर्मर रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं.’
चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि आगामी सीरीज में इंग्लैंड का गेंदबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर है, इसलिए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में दोहरे शतक ठोक सकते हैं. चोपड़ा ने कहा, ‘रोहित शर्मा फेवरिट होंगे. वे शुरू में ओपन करने आएंगे तो उनके पास सबसे ज्यादा समय रहेगा. फास्ट बॉलिंग इन पिचेज पर ठीक-ठाक होने वाली है नहीं. स्पिनर्स को वे धो सकते हैं. वो तो इस सीरीज में दोहरे-दोहरे शतक जड़ सकते हैं.’
लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More
इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के नाम और तस्वीर का… Read More
100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More
Indore News in Hindi। जल ही जीवन है, और इसके संरक्षण के बिना भविष्य अधूरा!… Read More
View Comments
Very well written! The points discussed are highly relevant. For further exploration, check out: LEARN MORE. Keen to hear everyone's opinions!