Categories: Indore News

सम्पादकीय – विधि विशेषज्ञ महापौर जी उलटे हैलोजन को सीधा करें, हमारा जीना दूभर है

डॉ. देवेन्द्र
9827622204
Indore News in Hindi प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ख़तम हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी पूरे शहर में साज सज्जा बरकरार है, महापौर का आदेश था कि इसे 20 जनवरी तक यथावत रखा जाए, क्योंकि अभी दुसरे भी तीज त्यौहार आने को है. ये साज सज्जा पहले ही दिन से सुर्ख़ियों में रही कभी खूबसूरती में चार चाँद लगाने के लिए तो कभी चोरी हो जाने के कारण पर एक मुद्दा ऐसा है जो अब तक लोगों की नजर से ओझल है , शायद इसलिए क्योंकि उससे आमजन का कोई लेना देना नहीं है।
कोरोना के बाद आपने चमगादड़ तो देखें ही होंगे, जो उलटे लटके रहते हैं और रात होते ही अपना काम शुरू कर देते हैं ठीक वैसे ही, कभी शाम के बाद सड़कों पर निकलना हो तो ध्यान दीजिएगा सड़क किनारे पेड़ों पर हेलोजन लगे हैं वो भी ‘उलटे’, पहला तो इसका क्या तात्पर्य है इसको समझना मुश्किल है, लेकिन फिर भी अगर मान ले कि इसे सजावट के लिए लगाया है तो जरा सोचिये उन पंछियों का क्या जिनका इन पेड़ों पर आशियाना है।
आयुर्वेद का एक नियम है कि सोने और उठने का समय वो होना चाहिए जो पंछियों का है क्योकि वे सुबह के उजाले के साथ उठते है और गोधूलि में अपने घोंसले में लौट आते है उनके पास न तो कोई घडी है न कोई अलार्म बस अंधेरा और उजाला ही उनका दिन और रात है वो पंछी जो सूर्यग्रहण में भी भ्रमित होकर अपने घोंसले में दुबक जाते है उनके घर में हमने लाईट लगा दी, सिर्फ इसलिए क्योंकि हमें सजावट करनी थी.

Indore News in Hindi

पिछले 15 दिनों से हमने उनका जीवन दूभर कर रखा है, दिवाली पर पटाखों से और संक्रांति में डोर से तो उन्हें आहात करते ही थे और अब हमने नया तरीका खोज निकाला है, हो सकता है ये हमारी बेवकूफी आदत बन जाए और हम हर छोटे बड़े आयोजनों पर हेलोजन उलटी करना शुरू कर दी जाए और अगर ये भेड़ चाल शुरू हुई तो मुमकिन है कि दुसरे शहरों तक भी ये कुप्रथा चल निकले।
देश में पिछले दो दशकों में अदालतों में जो मुद्दा सबसे ज्यादा उछला वो है राइट टू प्राइवेसी यानी निजता का अधिकार, हमने इसके लिए कई लड़ाइयाँ लड़ी और जीती भी, अंततः हमारे संविधान में आर्टिकल 21 अमर हो गया,
हम अपने अधिकारों के लिए तो जान लगाते है लेकिन अफ़सोस कर्त्यव्यों को भूल जाते हैं भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51(A) जो कहता है हर जीवित प्राणी के प्रति सहानुभूति रखना भारत के हर नागरिक का मूल कर्तव्य है।

क्या उनके निजता हमारा कर्तव्य नहीं है, क्या उनको शांति से रहने का अधिकार नहीं है?

इंदौर ने एक विधि विशेषज्ञ महापौर चुना लेकिन शायद पद मिलते ही वकील साहब ये भूल गए कि यहाँ जो ये सब हो रहा है वो कानूनी तौर पर गलत है भारत सरकार ने वर्ष 1972 में भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पारित किया जिसके तहत किसी भी जानवर को परेशान करना, छेड़ना, चोट पहुंचाना, उसकी जिंदगी में व्यवधान उत्पन्न करना अपराध है। ऐसा करने पर 25 हजार रुपए जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है।
इस मामले पर पीपुल्स फॉर एनिमल इंदौर इकाई की प्रेसिडेंट का कहना है कि हमें इस तरह के काम नहीं करना चाहिए जिससे पशु पक्षी और वातावरण डिस्टर्ब हो, हम पहले ही इतना बर्बाद कर चुके हैं कि हमें ग्लोबल वार्मिंग के साइड इफेक्ट्स भी भोगने ही हैं, धीरे धीरे प्रजातियां खत्म भी होती जा रही हैं, इन लाइट्स को हटाया जाना चाहिए और आगे फिर कभी न लगे इसका भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
Spread the love
sadbhawnapaati

Share
Published by
sadbhawnapaati
Tags: 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention Indoreagniban newspaper today indorebhaskar indore epapercity bhaskar indoredainik bhaskar epaperdainik bhaskar indore epaper free pdfepaper naidunia indoreGlobal Investors SummitGlobal Investors Summit 2023Global Investors Summit 2023 in indore madhya pradeshGlobal Investors Summit in indoreIndore abhi ki newsIndore current newsIndore NewsIndore news in Hindiindore news liveIndore News todayLatest news in Indorenaidunia epaper indore todayPravasi Bharatiya Divas in IndorePravasi Bharatiya Divas indorePravasi Bharatiya Sammelan Brilliant Convention IndoreTop news in Indoreइंदौर की आज की खबरें क्या हैइंदौर न्यूज़इंदौर न्यूज़ आज तकइंदौर न्यूज़ दैनिक भास्करइंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलनइंदौर लेटेस्ट क्राइम न्यूज़ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौरनईदुनिया पेपर इंदौर todayपत्रिका इंदौर न्यूज़ पेपर todayप्रवासी भारतीय दिवस ब्रिलियंट इंदौर कन्वेंशन सेंटरप्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौरप्रवासी भारतीय सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन इंदौर

Recent Posts

स्वदेशी के रंग में रंगा इंदौर: 12 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ

लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More

17 hours ago

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More

1 week ago

योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव

इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More

3 weeks ago

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More

4 weeks ago