सदभावना पाती
Indore News in Hindi. शिवाजी जयंती पर शहर में होल्कर बोलियों छत्री से शौर्य यात्रा निकली इस अवसर पर श्री राजे क्षत्रिय मराठा संगठन के संस्थापक उदय राजे भोसले जी ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शिंदे जी द्वारा विगत 17, 18 वर्षों से छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर विशाल शौर्य संदेश यात्रा इंदौर में निकाली जाती रही है । इस वर्ष भी ये यात्रा बड़ी संख्या में निकाली गई ।
इस यात्रा में समाज के लोगों के साथ सभी समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित थे । ये यात्रा कृष्णपुरा छत्री से प्रारंभ होकर राजवाड़ा पहुँची वहाँ माँ अहिल्या देवी जी का माल्यर्पण संजय शिंदे द्वारा किया गया फिर नावेल्टी मार्केट, जेलरोड, रामबाग होती हुई श्री मल्हार मंदिर तिलकपथ पर पहुँची और फिर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया । प्रदेश सचिव दिनेश मटके जी ने बताया कि हम छत्रपति जी की प्रेरणा वाले मार्ग पर चलकर नवयुवकों को समाज मे आदर्श स्थापित करने हेतु संकल्पित है ।
बाद इस यात्रा का समापन किया गया । इस यात्रा में सैकड़ों लोग उपस्थित थे । यात्रा में सतीश चव्हाण संतोष चव्हाण,संजय जाधव,सुनील शिंदे, शक्ति भोसले मनोज इंगले,राजेश इंगले,राजू काले,विजय महाजन,मनोज खर्चे,चंद्रशेखर गोपाले,यशवंत राव पांचलकर,रमेश पाटोले,सतीश सातपुते,तरुण सातपुते,राहुल मोहिते,नितिन पवार विशाल काटोरे,गौरव मोहिते ओर मातृशक्तियों में मंगला भोसले,संध्या जाधव,रजनी सुरोशी,आशा इंगले,श्वेता घाड़गे,सीमा पांचलकर,रेखा शिंदे,अर्चना मटके,अर्चना पवार,संगीता काले,सीमा पाटोले,विनीता इंगले,हर्षाली भोसले,खुशबू मोहिते शामिल हुए । वरिष्ठ रोहिणी घाटगे,निशा पवार, सारिका पवार,रोशना शिंदे ,अभिनय मोरे,अनिल काकड़े,शिवाजी राव शिंदे,संजय पवार ने आभार व्यक्त किया ।
लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More
इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के नाम और तस्वीर का… Read More
100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More
Indore News in Hindi। जल ही जीवन है, और इसके संरक्षण के बिना भविष्य अधूरा!… Read More