Indore News in Hindi। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के एक्स स्टाफ संगठन के धरना पर बैठे सदस्य भगवत सिंह गौंड को धारदार हथियार से गोदा। संगठन के अध्यक्ष एवं महासचिव यशपाल सिंह जाट व बी डी तिवारी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रबंधन की हठधर्मिता, भेदभावपुर्ण एवं पक्षपात तरीके से कार्य करने की नीति के कारण संगठन की 4 प्रमुख मांगे; ग्रेच्युटी का भुगतान, अर्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान, अनुकम्पा भत्ता का भुगतान और स्वेच्छिक सेवानिवृत सदस्यों को पेंशन का भुगतान नहीं करने कारण संगठन को धरना देने के लिए विवश होना पड़ा।
संगठन का दुसरे दिन का धरना शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद रात्रि में धरना स्थल पर टेंट में 6 सदस्य सोये हुए थे। रात्रि में जब भगवत सिंह गौंड लगभग 2.45 बजे के आसपास शौच के लिए गया था तो उसे 3 बाइक सवारों ने घेर कर उसका पर्स छीन लिया और श्री गौंड के उपर धारदार हथियार से उसके गाल और गर्दन पर प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घयल हो गया।
यहाँ उल्लेखनीय है कि भगवत सिंह गौंड कार्यालय सहायक जो जबलपुर क्षेत्र की शाखा दशरमन में पदस्थ था जिसे बैंक ने जानबूझकर उसके जायज सेवांत लाभ का भुगतान नहीं किया जिसके कारण गौंड को धरने में सम्मिलित होना पड़ा। वहीं बैंक प्रबंधन संगठन को दिनांक 26.03.2021 से वार्ता एवं लिखित में वह कहता रहा है कि बैंक के केवल कर्मचारी (कार्यालय सहायक/परिचर) ही ग्रेच्युटी के लिए पात्र है लेकिन बैंक प्रबंधन ने संगठन के द्वारा कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के बाद केवल अपने चहेते, सजातीय नजदीकी कर्मचारी को पक्षपात के चलते सुनील दत्त शर्मा एव छोटे लाल यादव को ग्रेच्युटी का भुगतान किया और बैंक के 9 कर्मचारियों को आज तक ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया।
यदि इन्हें भुगतान कर दिया होता तो भगवत सिंह गौंड धरना में सम्मिलित नहीं होता और उसके साथ यह प्राणघातक घटना घटित नहीं हुई होती। उन्होंने इस घटना के लिए केवल बैंक चेयरमैन सुनील शर्मा और मानव संसाधन के एजीएम दिनेश महाजन को व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी बताया है।
विदित हो कि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के एक्स स्टाफ संगठन के अनिश्चितकालीन धरने में संगठन के 23 सदस्यों ने भाग लिया और धरने का तीसरा दिन भी शांतिपूर्वक जारी रहा जिसमें 25 सदस्य धरना स्थल पर बैठे।
लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More
इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के नाम और तस्वीर का… Read More
100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More
Indore News in Hindi। जल ही जीवन है, और इसके संरक्षण के बिना भविष्य अधूरा!… Read More