Raksha Bandhan 2021 जुलाई के आते ही त्योहार आरंभ हो जाते हैं। विशेषकर राखी का पर्व सबका प्रिय होता है और श्रावण लगते ही इस शुभ दिन का इंतज़ार शुरू हो जाता है। साल 2021 में रक्षाबंधन का शुभ दिन कब आ रहा है आइए जानते हैं।
इस साल राखी का पर्व 22 अगस्त, रविवार को है । इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू होगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी । इसलिए 22 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ।
रक्षा बंधन 2021 कब है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त।
शुभ समय 22 अगस्त, रविवार सुबह 5:50 बजे से शाम 6:03 बजे तक ।
रक्षा बंधन के लिए दोपहर का सबसे अच्छा समय 1:44 बजे से 4:23 बजे तक।
इस वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर शोभन योग बन रहा है और इस वर्ष राखी बांधने के लिए 12 घंटे का मुहूर्त है ।
2021 में रक्षा बंधन 22 अगस्त को है। पूर्णिमा की तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू हो जाएगी और अगले दिन राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। 22 अगस्त को रविवार का दिन है।
रक्षा बंधन तिथि 22 अगस्त 2021, रविवार ।
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 21 अगस्त 2021,
शाम 3:45 मिनट।
पूर्णिमा तिथि समापन 22 अगस्त 2021, शाम 5:58 मिनट।
शुभ मुहूर्त सुबह 5:50 मिनट से शाम 6:03 मिनट।
रक्षा बंधन की समयावधि 12 घंटे 11 मिनट ।
रक्षा बंधन के लिए दोपहर में समय 1:44
से 04:23 मिनट तक।
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:04 से 12:58 मिनट तक।
अमृत काल सुबह 9:34 से 11:07 तक ।
ब्रह्म मुहूर्त 4:33 से 5:21 तक ।
भद्रा काल 23 अगस्त, 2021 सुबह 5:34 से 6:12 तक ।
इस तिथि पर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित है। इस साल भद्रा
का साया राखी पर नहीं है। भद्रा काल 23 अगस्त, 2021 सुबह 5:34 से 6:12 तक होगा और 22 अगस्त को सारे दिन राखी बंधेगी ।
लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More
इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More
Indore News in Hindi । इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के नाम और तस्वीर का… Read More
100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More
Indore News in Hindi। जल ही जीवन है, और इसके संरक्षण के बिना भविष्य अधूरा!… Read More