Indore News

यह कैसा खेल ? शिव नगरी और सिम्बा प्रोजेक्ट, सॉलिटेयर रियल्टी के.. लेकिन एग्रीमेंट में नाम SD और SMS रियल्टी का.. आखिर कब जागेगा EOW ?

श्रृंखला 5 – “समरथ को नहीं दोष गोसाईं

 Indore News in Hindi | इंदौर में जमीन के जादूगरों ने नियम कानून को धता बताने के लिए नए-नए तरीके इजात कर लिए हैं… इसका एक बड़ा उदाहरण सॉलिटेयर रियल्टी के प्रोजेक्ट शिवनगरी और सिंबा सिटी का है। रेरा के नियम कहते हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन के प्लाट बेच नहीं जा सकते। अधिकारियों की आंख के नीचे, इंदौर के कई रियल स्टेट खिलाड़ियों ने एक नया तरीका ईजाद कर लिया है।

संजय दासोत से जुड़ी सॉलिटेयर का मामला ही देखे तो, यह भले ही रेरा में रजिस्टर्ड नहीं है लेकिन धड़ल्ले से प्लाट बेच रहे हैं। यही नहीं मीडिया संस्थानों की मदद से आवास मेले में भी शिरकत कर रहे हैं। कानून की पकड़ से बचने के लिए यह खरीदारों से खुद अपनी कंपनी के नाम एग्रीमेंट करने के बजाय सारे एग्रीमेंट एचडी रियलिटी या एसएमएस रियल्टी के नाम कर रहे हैं।

दूसरी कंपनियों के नाम पर चलाई जा रही इस लूट की बंदूक का असली निशाना अपने सपनों के घर का सपना पाले आम लोग हैं । हम खरीदारों को आगाह करना चाहते हैं कि अपनी जीवन भर की पूंजी, किसी भी जमीन के जादूगर के प्रोजेक्ट में लगाने के पहले, उसके बाद दस्तावेजों की पूरी तरह पड़ताल कर लें।

हम कड़ी दर कड़ी पाठकों के सामने वो सवाल लेकर आये हैं और उन सवालों के पीछे हमारे द्वारा की गई इन्वेस्टिगेशन एवं रेरा के नियमों को भी रख चुके हैं। आगे देखना यह होगा कि शासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेगा, EOW आखिर इस मामले में कब संज्ञान लेगा ?

ये रहे वो 9 सवाल …

रेरा के नियम (अधिनियम 2016 के अनुसार) कुछ सवाल आपके सम्मुख रखे जा रहे है कृपा इनपर स्पष्ट  जवाब देने का कष्ट करें
धारा 3  के अनुसार कोई भी प्रमोटर रेरा में रजिस्टर्ड कराये बिना कोई भी योजना को नहीं बेच सकता,  नियमनुसार हर प्रोजेक्ट की जानकारी रेरा को देना आवश्यक है.  (इसके उल्लंघन पर धारा 59 के मुताबिक परियोजना की लागत का 10% तक जुर्माना) आपके सॉलिटेयर रियल्टी द्वारा इंदौर में प्रस्तावित शिवनगरी एवं सिम्बा सिटी प्रोजेक्ट कितने एकड़ के प्रोजेक्ट है ?
धारा 2 घ के अनुसार टीएंडसीपी नंबर मिलने के उपरान्त ही रेरा में आवेदन लगाया जा सकता है. सॉलिटेयर रियल्टी द्वारा इंदौर में प्रस्तावित शिवनगरी एवं सिम्बा सिटी प्रोजेक्ट के टीएंडसीपी नंबर (अप्रूवल) क्या है ?
धारा 2 ई के अनुसार बैंक खाता “अनुसूचित बैंक” में खोला जायेगा और जिसकी जानकारी समय समय पर सत्यापित करके रेरा को दी जाएगी. एचडीएफसी बैंक की संयोगितागंज शाखा में एसडी रियलिटी, एसएमएस रियलिटी, के नाम से संचालित हो रहे बैंक खाते आपके है या नही ?

धारा 9 (1)  के अनुसार कोई भी रियल स्टेट एजेंट ऐसी कोई योजना नहीं बेचेगा जिसका रेरा अनुमति न हो.

आपके डीलर सौरभ जैन के सहयोगी विवेक सिन्नारकर द्वारा सॉलिटियर रियल्टी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट शिवनगरी एवं सिम्बा सिटी के नाम पर प्री लॉन्चिंग प्लॉट्स बुकिंग की जा रही है यह आपकी अनुमति से हो रहा है या नही?

धारा 3  के अनुसार कोई भी प्रमोटर रेरा में रजिस्टर्ड कराये बिना कोई भी योजना को नहीं बेच सकता,  नियमनुसार हर प्रोजेक्ट की जानकारी रेरा को देना आवश्यक है.  (इसके उल्लंघन पर धारा 59 के मुताबिक परियोजना की लागत का 10% तक जुर्माना) विवेक सिन्नारकर द्वारा स्वीकार किया गया है की रेरा अनुमति आने के पूर्व ही SHANKESHWAR VIHAR के प्लॉट्स की प्री लॉन्चिंग बुकिंग कर ली गई थी इस बारे में आपका क्या पक्ष है ?
धारा 9 (1)  के अनुसार कोई भी रियल स्टेट एजेंट रेरा में पंजीकृत हुए बिना कोई भी संपत्ति का क्रय विक्रय नहीं करेगा. (इसके उल्लंघन पर धारा 62  के मुताबिक परियोजना की लागत का 5% तक जुर्माना या प्रतिदिन के हिसाब से 10000/- पेनाल्टी) आपके डीलर सौरभ जैन और उनके सहयोगी विवेक सिन्नारकर का रेरा पंजीकरण नंबर देवें ?
धारा 2  (ज)  के अनुसार यदि कोई रियल स्टेट एजेंट है तो उसकी जानकारी रेरा में देना आवश्यक है.
शुभ संकल्प रियलिटी एवं सौरभ जैन की कंपनी आपके अथोराइज्ड डीलर/सेल्स टीम है या नही ?
धारा 9   के अनुसार ऐसा रियल स्टेट एजेंट जो रेरा में पंजीकृत है अपंजीकृत योजना का विक्रय नहीं करेगा. (इसके उल्लंघन पर धारा 62  के मुताबिक परियोजना की लागत का 5% तक जुर्माना या प्रतिदिन के हिसाब से 10000/- पेनाल्टी एवं पंजीकरण रद्द होगा) शुभ संकल्प रियलिटी रेरा में कंपनी स्वरूप में पंजीकृत है इनके द्वारा सॉलिटेयर रियल्टी के प्रस्तावित प्रोजेक्ट शिवनगरी एवं सिम्बा सिटी के नाम पर प्री लॉन्चिंग प्लॉट्स बुकिंग की जा रही है यह आपकी अनुमति से हो रहा है या नही?
धारा 9   के अनुसार ऐसा रियल स्टेट एजेंट जो रेरा में पंजीकृत है अपंजीकृत योजना का विक्रय नहीं करेगा. (इसके उल्लंघन पर धारा 62  के मुताबिक परियोजना की लागत का 5% तक जुर्माना या प्रतिदिन के हिसाब से 10000/- पेनाल्टी एवं पंजीकरण रद्द होगा) शुभ संकल्प रियलिटी एवं सौरभ जैन के कई सहयोगी आपके सॉलिटेयर रियल्टी ग्रुप के प्रस्तावित प्रोजेक्ट शिवनगरी एवं सिम्बा सिटी के नाम पर नाम से बाजार में प्री लॉन्चिंग प्लॉट बेच कर 1000/- के स्टाम्प पर एग्रीमेंट कर रहे है जिसमे लोन लेना दिखा कर शासन को गुमराह कर (करोड़ों रुपयों की कालाबाजारी/उगाही) कर रहे है यह आपकी जानकारी में हो रहा है या नही ?

आपने 4 अंक में 8 सवाल और हमारी पड़ताल को पढ़ा आज अंतिम कड़ी में सवाल क्रमांक 9 और जवाबदारों के जवाब पढ़ें. ..

सवाल नंबर 9. शुभ संकल्प रियलिटी एवं सौरभ जैन के कई सहयोगी आपके सॉलिटेयर रियल्टी ग्रुप के प्रस्तावित प्रोजेक्ट शिवनगरी एवं सिम्बा सिटी के नाम पर नाम से बाजार में प्री लॉन्चिंग प्लॉट बेच कर 1000/- के स्टाम्प पर एग्रीमेंट कर रहे है जिसमे लोन लेना दिखा कर शासन को गुमराह कर (करोड़ों रुपयों की कालाबाजारी/उगाही) कर रहे है यह आपकी जानकारी में हो रहा है या नही ?

हमारी पड़ताल – शुभ संकल्प रियलिटी, सौरभ जैन और फ्यूचर लैंडमार्क इंफ्राबुल्स प्राइवेट लिमिटेड बिंदास प्री लॉन्चिंग में अपंजीकृत परियोजना शिवनगरी और सिम्बा सिटी बेच रहे हैं, इनके एग्रीमेंट एसडी रियलिटी, एसएमएस रियलिटी के नाम से किये जा रहे हैं। इन एग्रीमेंट्स की विशेषता है कि निवेशकों को लोनदाता बनाकर 1% मासिक लोन लेने की बात लिखी गई है और 1 साल बाद यदि लोन वापस न हो तो भविष्य के प्रस्तावित प्रोजेक्ट में मनमाफिक काटे गए प्लॉट नंबर/जगह आवंटित कर दिए जाते हैं। इन एग्रीमेंट्स में रेरा से बचने के रास्ते खोजे गए हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट हर्ष विजयवर्गीय के अनुसार एक कहावत है जिसे बिल्डर को समझना चाहिए “कानून के अनुसार जो काम आप सीधे नहीं कर सकते उसको उल्टे से भी नही कर सकते”।

गौरतलब हो कि निवेशकों से राशि मिनिमम 25% से शुरू होकर डील के मुताबिक तय की जाती है, राशि तय होने के बाद चेक या बैंक अकाउंट में राशि खुलेआम ली जाती है, यह राशि प्राप्ति न तो मार्केटिंग कंपनियों के नाम न ही मूल डेवलपर/प्रमोटर कंपनी के नाम पर की जाती है बल्कि सेल कंपनियां और छोटी फर्म बनाकर की जा रही है।

क्या कहता है रेरा नियम-

सम्पदा विनियमन अधिनियम (रेरा)- 2016 की धारा 13 के अनुसार “संप्रवर्तक द्वारा सर्वप्रथम विक्रय करार किए बिना कोई निक्षेप या अग्रिम न लिया जाना” –

(1) संप्रवर्तक, यथास्थिति, अपार्टमेंट, भूखंड या भवन की लागत के दस प्रतिशत से अधिक राशि अग्रिम संदाय अथवा आवेदन फीस के रूप में किसी व्यक्ति से, उस व्यक्ति के साथ सर्वप्रथम लिखित करार किए बिना, स्वीकार नहीं करेगा और उक्त विक्रय करार को तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के अधीन रजिस्टर करेगा ।

(2) उपधारा (1) में निर्दिष्ट विक्रय करार ऐसे प्ररूप में होगा जो विहित किया जाए और उसमें परियोजना के विकास की, जिसके अंतर्गत भवन और अपार्टमेंट का सन्निर्माण भी है, विनिर्देशों और आंतरिक विकास संकर्मों तथा बाह्य विकास संकर्मों की विशिष्टियां, वे तारीखें जिन तक और वह रीति, जिसमें, यथास्थिति, अपार्टमेंट, भू-खंड या भवन की लागत के मद्दे आबंटितियों द्वारा संदाय किए जाने हैं, और वह तारीख, जिसको अपार्टमेंट, भू-खंड या भवन का कब्जा सौंपा जाना है संप्रवर्तक द्वारा व्यतिक्रम की दशा में आबंटिती को और आबंटिती द्वारा संप्रवर्तक को संदेय ब्याज की दरें और ऐसी अन्य विशिष्टियां, जो विहित की जाएं, विनिर्दिष्ट की जाएंगी।

धारा 9 के अनुसार ऐसा रियल स्टेट एजेंट जो रेरा में पंजीकृत है अपंजीकृत योजना का विक्रय नहीं करेगा. (इसके उल्लंघन पर धारा 62 के मुताबिक परियोजना की लागत का 5% तक जुर्माना या प्रतिदिन के हिसाब से 10000/- पेनाल्टी एवं पंजीकरण रद्द होगा) ।

Sanjay Dasot Real Estate Project in Indore

फ्यूचर लैंडमार्क इंफ्राबुल्स प्राइवेट लिमिटेड क्या है ?

सॉलिटेयर रियल्टी के कागजों पर प्रस्तावित शिव नगरी और सिम्बा सिटी प्रोजेक्ट्स के लिए इंदौर शहर में कई एजेंट्स और मार्केटिंग कम्पनियां काम करती हैं, सिपहसालार सौरभ जैन, शुभ संकल्प रियल्टी के अलावा एक बड़ा नाम फ्यूचर लैंडमार्क इंफ्राबुल्स प्राइवेट लिमिटेड भी है।

इस कम्पनी के पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें दर्जनों एजेंट्स ग्राहकों को फांसने का काम करते हैं, एक पीड़ित ने बताया कि जब इस कम्पनी के लोग हमको शिव नगरी प्रोजेक्ट्स दिखाने ले गए तो गाडी में बैठे बैठे ही दूर से प्रोजेक्ट दिखा दिया गया, बाद में जब हम अकेले जमीन पर गए तो पता चला कि जहाँ शिवनगरी प्रोजेक्ट लाने का दावा किया जा रहा है वहां के किसान ने अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं की है।

इस तथाकथित प्रोजेक्ट शिवनगरी की बात करने पर वहां के किसान भड़क उठ कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। (यह दावा पीड़ितों द्वारा किया गया है दैनिक सदभावना पाती अपने स्तर पर किसानों और अन्य लोगों से बात और रिकॉर्ड लेने के बाद इस बारे में विस्तार से खबर प्रकाशित करेगा)

Sanjay Dasot Real State Project in Indore

स्कीम नंबर 78 से संचालित यह एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है जिसमें मोहित चौहान और गीता चौहान 2 डायरेक्टर हैं जिसका रजिस्टर पता 500/15 मेघदूत नगर इंदौर है, जब इस कंपनी की जानकारी निकाली तो संजय सिंह चौहान का नाम सामने आया जो कि सीईओ के पद पर हैं। इनके द्वारा बहुत समय से रियल एस्टेट एजेंट्स का काम किया जा रहा है पहले अपने विजिटिंग कार्ड पर अपनी कम्पनी का नंबर A-IND-21-794 उपयोग करते थे हालांकि अब जब लगातार खबर प्रकाशित हो रही है तो नवंबर के महीने की 9 तारीख को इन्होंने रेरा में पंजीकरण करवाया है जिसका नंबर A-IND-23-1588 और वैधता 09-11-2023 To 08-11-2028 तक है। इस कंपनी के द्वारा भी खुलेआम दोनों अपंजीकृत योजनाओं को बेचा जा रहा है।

इनका पक्ष जानने के लिए मोहित चौहान के नंबर 7477007676 पर 2 बार कॉल किया तो उन्होंने नहीं उठाया न ही कॉल बेक किया, संजय सिंह चौहान से उनके नंबर 9826977577 पर बात हुई उन्होंने आधी बात करके फ़ोन काट दिया दोबारा फ़ोन नहीं उठाया।

प्राणियों में सदभावना हो…

दैनिक सदभावना पाती ने कई महीनों तक पड़ताल करके दर्जनों सबूत जुटाए स्टिंग ऑपरेशन किये, कॉल रिकॉर्डिंग की, दस्तावेजों का संग्रहण किया, पीड़ितों को ढूंढा, अनेक डिजिटल और फिजिकल प्रमाण इकट्ठे किये, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट से नियम समझे, उसके बाद अमन दासोत और संजय दासोत से कुल 9 सवाल किये जिसके लूप में कलेक्टर और आईजी इंदौर को भी रखा था। जवाब के लिए लगभग 2 माह तक इंतजार किया तब भी दासोत ने जवाब देना उचित नहीं समझा और आज तक न खुद ने, न उनके सहयोगी एजेंटों ने कोई जवाब दिया। हम प्रतिबद्ध हैं जब भी उनका या उनके साथी एजेंटों का जवाब आएगा हम उसको भी प्रकाशित करेंगे।

यह कहते है जवाबदार

रेरा : ए. पी. श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं नीरज दुबे, सचिव म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण से इस बारे में बात करने के लिए ऑफिस के नंबर 07552556760, 07552557955 पर कॉल किया तो नो रिप्लाय हुआ.

जिला प्रशासन : इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी से उनके नंबर पर संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो पाया।

क्रेडाई : संजय दासोत हमारे क्रेडाई के सदस्य नहीं हैं और हम सभी से निवेदन करते हैं समस्त अनुमति के साथ विकास अनुमति पाने वाले प्रोजेक्ट्स में ही डील करें – संदीप श्रीवास्तव सेकेट्री क्रेडाई इंदौर।

(श्रृंखला पूरी होने के बाद सारी ख़बरें संबंधित जबाबदार अधिकारीयों को ईमेल पर और हार्डकॉपी में उपलब्ध करवा दी जाएँगी)

Spread the love
sadbhawnapaati

Share
Published by
sadbhawnapaati
Tags: @ipraveendwivedi#praveentalksagniban epaper indore todayAman DasotAman Dasot Solitaire Reality Indorebest area to buy property in indoreBest pre launching projects in indorebest property in indorebest residential projects in indorebest residential township in indoreBhaskar Indore ePaper OnlineBuilder Sanjay Dasaut in IndoreBuying Property Imperial Acres Pvt. Ltd. are a Madhya Pradesh based real estate companycheapest property in indorecolector office in indoreColonizer Sanjay Dasaut in IndoreCommercial Lands Land for Sale in Ujjain Road Indorecommercial plots in super corridorcommercial property in indoredainik bhaskar epaperdainik bhaskar indore newsDream Lakeview City Indoreepaper naidunia indoregopal das goyal credai indoreGOPAL GOYAL indoreGopal Goyal Solitaire Reality IndoreGopaldas Goyal in Indoregrand riyasat indore plot rateGreen Valley in indoregreen valley kanadia roadHIMADRI INFRASTRUCTURE PVT. LTDHIMADRI INFRASTRUCTURE PVT. LTD in indorehouse for sale in indoreida indore upcoming projectsida plots in super corridor indoreImperial Acres in IndoreIMPERIAL ACRES PRIVATE LIMITEDImperial acres private limited contact numberImperial acres private limited fake or realIMPERIAL ACRES PRIVATE LIMITED in IndoreImperial acres private limited reviewsImperial acres private limited zauba corpImperial Acres Pvt. Ltd. in indoreImperial Gold City in IndoreImperial Palace in IndoreImperial Shri Shyam City in IndoreIndore New Project LunchIndore news in HindiIndore property broker listIndore property Newsindore real estate agentsIndore Rera NewsIndore rera news todayindore townships listJai GidwaniJai Gidwani director Shubh Sankalp Realitieskamal goyal indorekamal goyal Shankeshwar ViharKeshav Kunj IndoreLokesh OjhaLokesh Ojha director Shubh Sankalp Realitiesluxury projects in indoremotivational speaker Praveen Dwivedimp rera projectsnew construction projects in indorenew launch property in indorenew project in indoreNew Projects by Saakar Reality Builders & DevelopersNew Projects by Solitaire RealtyNew Projects in Indorenew real state project in indorenew row house projects in indoreomaxe city 1 indore directionsomaxe city 2 indore plot priceomaxe city 3 indore directionsomaxe city 3 indore plot priceomaxe city 4 indore plot priceomaxe city indore contact numberomaxe niketan super corridor indoreomaxe upcoming projects in indoreomex city in indoreplot near tcs indoreplots in indorePlots in Super Corridor IndorePraveen DwivediPraveen Dwivedi Shubh Sankalp Reality Indorepre launch projects in indorePre launch projects in indore for salepre launch projects near mePre Launching Project News in Indorepre launching projects in indoreproperty agents in indoreproperty brokers in indoreProperty in Indoreproperty in indore for rentProperty in indore for saleproperty in indore vijay nagarproperty news in indoreRaas Enclave in Indorereal estate agents list in indorereal state agents in indorereal state news in indorerera approved projects in jabalpurrera approved projects list in indorerera indorerera indore projectsrera mp project searchrera office distancerera office in indorerera office in madhya pradeshrera registration checkRERA Secretary Neeraj Dubey former IASResidential Plot for Sale in Ujjain Road IndoreSaakar Real Life Phase II in Mhow IndoreSAAKAR REALCON PRIVATE LIMITEDsaakar reality indoreSaakar Realty in Ujjain Road IndoreSaatvik Vihar IndoreSadbhavna PaatiSadbhawna Paati News Indoresakar corridor in indoreSakar corridor indoreSakar corridor locationsakar corridor newsSakar corridor photosSakar corridor pricesakar corridor primesakar corridor reviewssakar group indoreSakar group indore addresssakar group indore contact numbersakar group indore ownersakar group ownerSakar Real Life - Projects in Khandwa Road IndoreSakar Real Life Projects in IndoreSakar reality in indoresakar reality indoreSakar reality indore addressSakar reality indore contact numberSakar reality indore office addressSakar reality indore priceSakar reality indore reviewsSanjay Dasotsanjay dasot in indoreSANJAY DASOT Indoresanjay dasot newsSaurabh Jain Solitaire Realty IndoreSD Realty IndoreSd realty indore contact numberSD REALTY PRIVATE LIMITEDShankeshwar Vihar colony in Indoreshankeshwar vihar indoreShashwat Deshmukh - Real Estate ConsultantShiv Nagarishiv nagari colony indoreShiv nagari Indoreshiv nagari township indoreShiv nagari ujjain road for saleShiv nagari ujjain road indoreShiv nagari ujjain road priceShiv nagari ujjain road rentShiv nagari ujjain road reviewsShiv Nagri Pre Launching ProjectShivnagari Indoreshivnagari ujjain road indoreshree dham colony IndoreShri Saawariya Dham IndoreSHUBH SANKALP REALITIESSHUBH SANKALP REALITIES (Shubh Sankalp Realities Pvt Ltd)Shubh Sankalp Realities in Vishnu Puri Colony IndoreShubh Sankalp Realities Indoreshubh sankalp realities owner name Praveen DwivediShubh Sankalp Reality in IndoreShubh Sankalp Reality IndoreShubh Sankalp Reality Partners Praveen Dwivedi Lokesh Ojha Jai GidwaniShubh Sankalp Reality Private Limited Partners Praveen Dwivedi Lokesh Ojha Jai GidwaniShubh Sankalp RealtyShubh Sankalp Realty IndoreShubh sankalp realty indore addressShubh sankalp realty indore reviewsSimba City in IndoreSimba City IndoreSimba city indore addressSimba city indore contact numberSimba city indore rentSimba city indore reviewssingapore township super corridorSMS Real Estate New ProjectsSMS Realty indoreSms realty indore addressSms realty indore contact numberSMS REALTY PRIVATE LIMITEDsolitaire construction private limitedSolitaire Corridor in Budhaniya IndoreSolitaire Corridor in Palakhedi Indoresolitaire corridor plot for sale in indoreSolitaire Corridor Solitaire Realty IndoreSolitaire Corridor Super Corridor IndoreSolitaire Group OwnerSolitaire Park indoresolitaire project indoreSolitaire project indore addressSolitaire project indore contact numberSolitaire project indore reviewsSolitaire realty careerssolitaire realty indoreSolitaire realty indore addressSolitaire realty indore contact numberSolitaire realty indore reviewsSolitaire realty ownerSolitaire Realty Project IndoreSolitaire realty project indore addressSolitaire realty project indore reviewsSolitaire realty reviewsSolitaire Shankeshwar Vihar in Jetpura IndoreSom realty indoresuper corridor indore mapsuper corridor plot rate in indoresuper corridor project in indoresuper corridor property project in indoresuper corridor property rate in indoreSwarnabhoomi Reality in Indoretata housing projects in indoreThe Solitaire GroupThe Solitaire Group in IndoreThe Solitaire RealtyThe Solitaire Realty in Indoretop 10 colony in indoreupcoming government projects in indoreupcoming industrial projects in indoreVasudha Devkan in IndoreVivek Sinnarkar Solitaire Realty Indorewww.rera.mp.gov.in/अमन दासोतअमन दासोत सॉलिटेयर रियलिटी इंदौरइंदौर कलेक्टर इल्लैया राजा टी.इंदौर के बड़े बिल्डर संजय दासोतइंदौर प्रॉपर्टी ब्रोकर सूचीइंदौर में कॉलोनाइजर संजय दासौतइंदौर में नया प्रॉपर्टी प्रोजेक्टइंदौर में बिल्डर संजय दासौतइंदौर में सॉलिटेयर कॉरीडोरइंदौर रियल एस्टेट एजेंटइंदौर रेरा न्यूज़इम्पीरियल एकर्सइम्पीरियल श्री श्याम सिटी इंदौरएसएमएस रियल इस्टेटएसएमएस रियलिटीएसडी रियलिटीओमेक्स सिटी इंदौरकेशव कुंज इंदौरगोपाल गोयल सॉलिटेयर रियलिटी इंदौरग्रीन वैली इंदौरड्रीम लेकव्यू सिटीइंदौरप्रवीण द्विवेदी शुभ संकल्प रियलिटी इंदौररेरा ऑफिस इंदौररेरा के सेक्रेटरी नीरज दुबेवसुधा देवकानविवेक सिन्नारकर सॉलिटेयर रियल्टी इंदौरशिव नगरी इंदौरशुभ संकल्प रियलिटी इंदौरशुभ संकल्प रियलिटी प्राइवेटश्री सांवरिया धाम इंदौरसाकार रियल्टीसिंगापुर टाउनशिप सुपर कॉरिडोरसिम्बा सिटी इंदौरसुपर कॉरिडोर इंदौर में प्लॉटसॉलिटेयर रियल्टी इंदौरसॉलिटेयर रियल्टी द्वारा पालाखेड़ी इंदौरसॉलिटेयर रियल्टी पालाखेड़ी इंदौरसॉलिटेयर रियल्टी प्रोजेक्ट इंदौरसौरभ जैन सॉलिटेयर रियल्टी इंदौरस्वर्णभूमि रियलिटी

Recent Posts

स्वदेशी के रंग में रंगा इंदौर: 12 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ

लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More

12 hours ago

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More

1 week ago

योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव

इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More

3 weeks ago

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More

4 weeks ago