Sports News

Sports News – भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी  स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के  होंगे  स्पेशल गेस्ट , लाल किले पर करेंगे मुलाकात

 

Sports News. 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को लाल किले पर आमंत्रित करेंगे. साथ ही इस दौरान पीएम उन खिलाड़ियों से बातचीत भी करेंगे. टोक्यो ओलम्पिक में इस बार भारतीय खिलाड़ियों व एथलीटों ने काफी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस बार ओलंपिक खेलों में भारत की बेटियों ने कई खेलों में पदक भी हासिल किए. मीराबाई चानू सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भारत का नाम रौशन किया भारत का झंडा लहराया. ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए ही पीएम मोदी ने उन्हें लाल किले पर झंडारोहण के दौरान उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया है.

इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी, जीते पदक.

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है. चानू वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं. इस जीत ने ओलंपिक के वेटलिफ्टिंग में पदक के लिए भारत के 21 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है. चानू की जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव, दिनेश शर्मा, सपा मुखिया अखिलेश मायावती ने बधाई दी है.

टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू जीत की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि आज फिर भारत की मातृशक्ति ने वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित किया है. आज टोक्यो में मीराबाई चानू ने अद्भुत कौशल का परिचय देते हुए रजत पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया है.

हॉकी टीम के हारने पर पीएम ने बांधा ढांढस.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई .भारतीय मेंस हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ 2-5 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय मेंस हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. हालांकि भारतीय टीम अब कांस्य पदक यानी ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी. हॉकी में टीम इंडिया की हार के बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार जीत जीवन का हिस्सा है. हमें खिलाड़ियों पर गर्व है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘जीत हार तो जिंदगी का हिस्सा है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में हमारी भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपना बेस्ट दिया. भारतीय टीम को अगले मैच के लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं. भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.’

Spread the love

sadbhawnapaati

Recent Posts

स्वदेशी के रंग में रंगा इंदौर: 12 दिवसीय स्वदेशी मेले का शुभारंभ

लालबाग मैदान में 15 से 27 अप्रैल तक चलने वाला आयोजन Indore News in Hindi।… Read More

2 weeks ago

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुकुरमुत्तों की तरह फैल रही अवैध कॉलोनियां

Indore News in Hindi । इंदौर जिले में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चल रही मुहिम… Read More

3 weeks ago

योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव

इंदौर। कांग्रेस के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता योगेश शाक्यवार (अक्षत) को मध्यप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया… Read More

1 month ago

महापौर की मशाल यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, वीरों को नमन करने पहुंचे हजारों लोग

100 से अधिक मंचों से यात्रा का भव्य स्वागत, 40 से अधिक समाजों ने लगाए… Read More

1 month ago