खंडवा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

आरोपीयान से घटना मे प्रयुक्त एक चाकु,एक फालिया,दो टामी,एंव एक पिस्टल मय जिन्दा कारतुस व एक बोलेरो वाहन जप्त किया गया 

इन्दौर.  तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली थी कि स्काय लाईन होटल के बगल वाले रास्ते बायपास रोड इन्दौर पर कुछ लोग एक बोलेरो वाहन में संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं ,जो क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते हैं । उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये, जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई । तभी मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एक बोलेरो वाहन में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर रिलायंस पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रूपये लूट लेगे । यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुवे । पुलिस फोर्स द्वारा बोलेरो वाहन में बैठे बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसमें पकडे गये बदमाश 01.मुकेश उर्फ अश्विन भूरिया पिता बिजू भूरिया जाति भील उम्र 19 साल नि. ग्राम बाकी पंचायत काठी पोस्ट नरवाली जिला धार 02. कैलाश रावत पिता थाउसिंह रावत उम्र 20 साल नि. ग्राम जामला पोस्ट बाग जिला धार 03. मोहन मंडलोई पिता रमेश मंडलोई उम्र 18 साल नि. बधानिया थाना बांक जिला धार 04. राजेश उर्फ राकेश चौहान पिता रमेश चौहान उम्र 19 साल नि.भावरपुरा फालिया पोस्ट बाग जिला धार 05. भारत उर्फ सुनिल रावत पिता गमर सिंह उम्र 21 साल नि. ग्राम जामला थाना बाग जिला धार को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपियान से एक खटकेदार चाकु,एक फालिया,दो टामी,एंव एक पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस ,एक बैग में इलेक्ट्रानिक स्क्रु ड्रायवर व कटर मय  एक बोलेरो वाहन जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि विकाश शर्मा,सउनि विनोद भदौरिया,सउनि श्यामलाल तंवर,प्र.आर. प्रदीप पटेल,प्र.आर.विजेन्द्र सिंह, प्र.आर.बसंत मिश्रा ,आर.सौरभ शर्मा,आऱ.नारायण,आऱ. गोविन्दा,आर.नितिश, आर.मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।