कांग्रेस विधायक की अघोषित आय उजागर होने के बाद दो गिरफ्तार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिवार से संबंधित कंपनियों से 450 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति उजागर होने के मामले में मंगलवार को दो गिरफ्तारियां की गई। गिरफ्तारी सोलापुर (महाराष्ट्र) स्थित कंपनी के प्लांट से साढ़े सात करोड़ रुपये बैग में भरकर भागने के मामले में हुई। इसमें प्लांट के जनरल मैनेजर और बैग लेकर भागने वाले कर्मचारी को आरोपित बनाया गया है। डागा और उनके परिवार से संबंधित कंपनियों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के बैतूल स्थित सोया प्रोडक्ट्स मेन्यूफेक्चरिंग ग्रुप के बैतूल और सतना, महाराष्ट्र के सोलापुर और मुंबई और बंगाल के कोलकाता में एक साथ कार्रवाई की गई।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

सोलापुर प्लांट में कार्रवाई के दौरान कर्मचारी रामचंद्र शिंदे ने साढ़े सात करोड़ रुपए से ज्यादा नोटों से भरा बैग लेकर भागने की कोशिश की। बाद में प्लांट से करीब आठ करोड़ रुपये बरामद किए गए। इस मामले में प्लांट के जनरल मैनेजर मनीष बोथरा की साजिश सामने आई। उसने बैग बाहर ले जाने की साजिश रचना स्वीकार भी कर लिया। बैग प्लांट से बाहर ले जाने के लिए कमरे की जाली को गैस कटर से काटा गया था। विभाग की शिकायत पर सोलापुर थाना पुलिस ने बोथरा और शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। नोटों से भरा बैग लेकर भागने की घटना तब हुई, जब आयकर विभाग परिसर को सील कर चुका था। पुलिस ने जिन धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उसमें 14 साल तक की सजा का प्रविधान है |

लाकरों की जांच जारी

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान नौ बैंक लाकर भी सील किए गए थे। इनमें से कुछ की जांच पूरी हो गई है। उनमें अभी तक ऐसी सामग्री नहीं मिली है, जिसे जांच के दायरे में लाया जाए।

प्रवर्तन निदेशालय भी करेगा जांच

मामले में डागा परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। परिवार के पास 44 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है। इस बरामदगी से प्रर्वतन निदेशालय भी जांच करेगा। इसकी आधिकारिक जानकारी निदेशालय को दे दी गई है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
17 Comments