इंदौर । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इंदौर प्रशासन की ओर से जारी की गई मतदाता सूची में डेढ़ लाख फर्जी मतदाता हैं। प्रशासन द्वारा जारी मतदाता सूची को कांग्रेस ने तत्काल रद्द किए जाने और नए सिरे से सत्यापन कराकर फिर से जारी किए जाने की मांग मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग से की है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदेश प्रवक्ता जेपी धनोपिया की अगुवाई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मतदाता सूची को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग में शिकायत की है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा 3 मार्च को नगरीय निकाय के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, जिसके फलस्वरूप 15 फरवरी तक दावे आपत्तिया स्वीकार की गई थीं। बावजूद जारी मतदाता सूची में डेढ़ लाख नाम फर्जी जोड़े गए हैं।कलेक्टर द्वारा कराए गए भौतिक सत्यापन के दौरान ये नाम गायब थे। प्रशासन ने राजनीतिक हाथों की कठपुतली बनकर मतदाता सूची का प्रकाशन किया है। आपत्ति के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
[/expander_maker]
Excellent insights! Your breakdown of the topic is clear and concise. For further reading, check out this link: READ MORE. Let’s discuss!