साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं। इसके बाद से हर तरफ अजीत की चर्चा हो रही है। अजीत एक्टिंग हो या रेसिंग हर चीज में परफेक्ट हैं। एक मई 1971 को आंध्र प्रदेश में जन्में तमिल फिल्म उद्योग के अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। अजित हैदराबाद, भारत के एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार में मंझले बच्चे के रूप में पैदा हुए। वह चेन्नई में पले बढे। उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी करने से पहले ही 1986 में असन मेमोरिअल उच्च माध्यमिक स्कूल छोड़ दिया।
मालूम हो कि अजीत ने 10वीं कक्षा के दौरान स्कूल छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें फैमिली फ्रेंड के जरिए एक नौकरी मिली। यहां उन्होंने लगभग छह महीने तक मैकेनिक के तौर पर काम किया और ट्रेनिंग ली। हालांकि, उनके पिता को उनका ये काम करना पसंद नहीं था लिहाजा उन्होंने अपने दूसरे फैमिली फ्रेंड की एक्सपोर्ट कंपनी ज्वॉइन कर ली। इसके बाद बिजनेस डेवलेपर के तौर पर ग्रो किया। सेल्स असाइनमेंट के लिए उन्होंने देश में कई जगह ट्रेवल किया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
अजीत कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1990 में आई एक तमिल फिल्म में छोटे से किरदार से की थी। एक एक्टर होने के अलावा अजीत कुमार रेसर भी हैं।2004 में उन्होंने ब्रिटिश फॉर्म्यूला सीजन 3 में फॉर्म्यूला 2 रेसर के तौर पर भाग लिया और तीसरा स्थान मिला। कार रेसिंग में उनका कोई सानी नहीं। हालांकि ऐसी ही एक रेस के दौरान वो बाल-बाल बच गए थे और तब से अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं।
अजीत कुमार आज स्टारडम के जिस लेवल पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की। 1986 में ही उन्होंने स्कूल और पढ़ाई छोड़ दी थी जिसके बाद उन्होंने रेसिंग को करियर बना लिया। उस वक्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये रेसर कभी साउथ का इतना बड़ा सुपरस्टार बन जाएगा कि रजनीकांत (जिन्हें लोग पूजते हैं) को टक्कर देगा
आज अजीत कुमार साउथ ऐसे सुपरस्टारों में शुमार हैं जिन्हें फिल्मों की खूब मोटी फीस (मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 16 करोड़) मिलती है। बिना किसी गॉडफादर के अजीत कुमार ने अपनी सफलता की जो इबारत लिखी है वो वाकई काबिलेतारीफ है। बता दें कि एक्टिंग के अलावा अजीत को प्रोफेशनल रेसर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 2003 में फॉर्मूला एशिया बीएमडब्यू चैम्पियनशिप्स में भी हिस्सा लिया। 2010 में उन्होंने फॉर्मूला 2 चैम्पियनशिप में भी रेस लगाई।
[/expander_maker]
Fantastic article! Your perspective on this topic is truly insightful. For those looking to explore this further, I found an excellent resource that complements your points: READ MORE. I’m eager to hear what others think about this!