मानव तस्करी: राजस्थान में बेची जाती हैं एमपी की महिलाएं, लाखों में होता है सौदा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 

जबलपुर पुलिस के कान उस वक्त खड़े हो गए जब दो महिलाओं ने मानव तस्करी और रेप का केस दर्ज कराया. इन महिलाओं को राजस्थान में ज्यादा मजदूरी मिलने का झांसा देकर बेचा गया था. आरोपी ले तो 3 महिलाओं को गए थे, एक का सौदा हो गया था, जबकि दूसरी महिला सांवले रंग की वजह से बच गई. तीसरी महिला की फिलहाल तलाश की जा रही है.

पीड़ित महिलाओं में एक खरीदार को झांसे में लेकर जबलपुर पहुंच गई. उसने मदनमहल थाने में रेप व मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में तो दूसरी ने ग्वारीघाट में मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में एक होटल मैनेजर सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जिले के छोटी लाइन फाटक बासू होटल स्थित है. इसका मैनेजर अनिल बर्मन और उसकी पत्नी ज्योति कोटा के मानव तस्कर से मिलकर यह धंधा कर रहे थे. उनके साथ एक अन्य महिला संतोषी बैरागी भी है. आरोपी तीन महिलाओं को कोटा ले गए थे. एक को 2.80 लाख रुपए और दूसरी को 70 हजार रुपए में बेचा. 23 वर्षीय विवाहित युवती अपने सांवले रंग की वजह से बिकने से बच गई.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इस तरह हुई सौदेबाजी की शुरुआत

पीड़िता के मुताबिक बासू होटल के मैनेजर अनिल बर्मन और उसकी पत्नी ज्योति पिछले साल उससे कहा था कि कि कब तक 200 रुपए में काम करोगी. कोटा चलो वहां अच्छा पैसा मिलेगा. 20 जनवरी 2021 को ज्योति ने उससे कहा कि वह अपने बेटे को अपनी मां के पास भिजवा दे, जब कोटा में तुम्हारा काम सेट हो जाएगा तो बुला लेना. महिला ने रिश्तेदार अमर कुशवाहा के साथ बेटे को मऊगंज रीवा भिजवा दिया और 25 जनवरी को अनिल की पत्नी ज्योति ने उसे जबलपुर के तीन पत्ती चौराहे पर बुलाया और अपने घर ले गई. 26 को ज्योति उसे कोटा ले गई. वहां अनिल बर्मन और ग्वारीघाट निवासी शालिनी जैन (23), परसवाड़ा निवासी संतोषी मराठा मिली.

शालिनी ने बताया- ज्योति को भी 70 हजार में बेचा गया

इधर, शालिनी ने भी पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 70 हजार में किसी ज्योति का भी सौदा किया है. उसे भी सुरेश सिंह ठाकुर के माध्यम से ही बेचा गया है. ज्योति की तलाश जारी है. शालिनी अपने सांवले रंग की वजह से बच गई. शालिनी के बयान पर ग्वारीघाट पुलिस ने अनिल बर्मन (28), उसकी पत्नी ज्योति बर्मन, परसवाड़ा संजीवनी नगर निवासी संतोषी बैरागी और बूंदी कोटा राजस्थान निवासी सुरेश सिंह ठाकुर व अन्य के खिलाफ 370, 370 क, (2) 511, 34 का प्रकरण दर्ज किया है. वहीं 31 वर्षीय दूसरी पीड़िता ने मदनमहल थाने में अनिल बर्मन, उसकी पत्नी ज्योति बर्मन, संतोषी मराठा, कोटा बूंदी निवासी सुरेश सिंह ठाकुर और 2.80 लाख रुपए में उसे खरीदने वाले जमुना शंकर के खिलाफ धारा 342, 370, 376, 376 (2) (N) 114, 109 120बी 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कराया है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
18 Comments