इंदौर । लेक पैलेस कॉलोनी, शुभम नगर, केदार नगर, शुभम पैलेस कॉलोनियों में रहवासियों को ड्रेनेज का गन्दा पानी दिया जा रहा है। पहले नगर निगम द्वारा शहर के सभी नलों में आने वाले गंदे पानी को रोकने का काम किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम द्वारा स्पॉट फाइन लगाया गया लेकिन अब उक्त कॉलोनियों के रहवासियों को नर्मदा लाइन में ड्रेनेज एवम गंदा पानी पीने के लिए दिया जा रहा है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
मामले पर कोई सुनवाई नहीं
रहवासी नाहर सिंह भदोरिया ने बताया कि इस समस्या की शिकायत उच्च अधिकरियों तक भी की गई पर आज तक इसको हल नहीं किया गया। ड्रेनेज लाइन भी चोक पड़ी है उसको भी आज तक साफ नहीं किया गया है। इसके लिए नगर निगम को अब स्पॉट फाइन कोन लगाएगा? इन्दौर नगर निगम इस बार स्वच्छता का पंच लगाने की बात करते है लेकिन स्वच्छता के पंच की आड़ में नलों में रहवासियों को गंदा पानी जा रहा है। निगमायुक्त से रहवासियों द्वारा मांग की जाती है कि जिनकी इस समस्या में जवाबदारी है उनको स्पॉट फाइन लगाया जाये
[/expander_maker]