Ram Charan new look from RRR released by SS Rajamouli: साउथ फिल्म स्टार राम चरण (Ram Charan) के बर्थडे का जश्न एक दिन पहले से ही शुरू हो गया है। उनके बर्थडे को यादगार बनाने के लिए फिल्म आरआरआर (RRR) मेकर्स ने एक्टर के बर्थडे के एक दिन पहले ही उनका धांसू नया लुक रिलीज कर दिया है। इस लुक में एक्टर एक निपुण धर्नुधर के अवतार में नजर आ रहे हैं। राम चरण के हाथों में धनुष है, जिससे वो अर्जुन की तरह निशाना लगाते दिख रहे हैं। राम चरण का ये दमदार अवतार उनके फैंस में नया उत्साह भर रहा है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बन रही फिल्म आरआरआर से रिलीज हुआ राम चरण का ये दमदार लुक आप यहां देख सकते हैं।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
आलिया भट्ट संग बनेगी राम चरण की जोड़ी
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में सुपरस्टार राम चरण बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट के साथ ऑनस्क्रीन नजर आने वाले हैं। अदाकारा आलिया भट्ट उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म के साथ ही आलिया भट्ट साउथ सिने जगत में कदम रख रही हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण की पत्नी सीता के किरदार में नजर आने वाली है। सुपरस्टार राम चरण फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाते दिखेंगे। जबकि उनके साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। जूनियर एनटीआर का किरदार कोमाराम भीम का है। साथ ही फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन भी अहम किरदार निभाते दिखने वाले हैं।
इस दिन रिलीज होगी आरआरआर
[/expander_maker]