जिसने भी देखा, आश्चर्यचकित रह गया शुक्रवार को इंदौर में पुलिसकर्मी अपने सहयोगियों पर ही पत्थर फेंकने लगे। जमकर नारेबाजी हुई और हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। थोड़ी बहुत फायरिंग भी हुई। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए और उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस में लाद कर रवाना किया गया।
फिर बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को शांत किया। इसे यह न समझें कि ये पुलिसकर्मियों की आपसी दुश्मनी का नतीजा था, यह जान लीजिए कि ये इंदौर पुलिस के वार्षिक परेड का हिस्सा था। इस दौरान पुलिस ने बवाल को नियंत्रित करने के लिए अपनी कार्रवाई का प्रदर्शन भी किया।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इंदौर पुलिस के वार्षिक परेड का आयोजन पुलिस ग्राउंड पर किया गया। आईजी, डीआईजी और जिले के सभी एसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी परेड में मौजूद थे। आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी उनसे सुनी।
परेड के दौरान कुछ थाना प्रभारी ठीक से परेड नहीं कर पाए जिसको लेकर आईजी ने उन्हें फटकार लगाई। परेड के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, वहीं कुछ अधिकारियों को आईजी ने दंडित भी किया।
[/expander_maker]