मप्र. शासन लिखी गाड़ी में लाखों रुपए रखे होने का आरोप, जमकर हंगामा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

दमोह उपचुनाव (damoh bypoll) के लिए चुनाव प्रचार भले ही थम गया है लेकिन इसके बावजूद चुनावी शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दमोह में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन (congress candidate ajay tandon) व उनके समर्थकों ने एक होटल के बाहर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का आरोप है कि मप्र. शासन (mp government) लिखी एक गाड़ी में दो बैगों में लाखों रुपए रखे हुए थे जिनकी सूचना समर्थकों ने उन्हें दी थी। टंडन ने आरोप लगाया है कि पुलिस व प्रशासन का दुरुपयोग कर बीजेपी दमोह में लोकतंत्र की हत्या करने में जुटी हुई है।

क्लब हाउस के बाहर खड़ी गाड़ी में रुपए होने का आरोप
दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि शहर के श्याम नगर स्थित क्लब हाउस के बाहर मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ी खड़ी देखने के बाद जब कांग्रेस कार्यकर्ता उसके पास पहुंचे। आरोप है कि गाड़ी में बैग रखे हुए थे जिनमें नोट दिख रहे थे। जिसकी सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को दी। जो तुरंत अपने अन्य समर्थकों के साथ क्लब हाउस पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का आरोप है कि गाड़ी में लाखों रुपए रखे हुए थे जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्टे उन पर ही वहां से हटने का दबाव बनाया गया। हंगामे के बीच ही कार चालक कार को वहां से लेकर चला गया और जब कांग्रेसियों ने कार को रोकने की कोशिश की तो उल्टे उन पर ही बलप्रयोग किया गया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पुलिस व प्रशासन पर आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने ये भी आरोप लगाया कि क्लब हाउस के एक कमरे में भी काफी लाखों रुपए रखे हुए हैं लेकिन पुलिस व प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रशासन व पुलिस का दुरुपयोग चुनावी फायदे के लिए कर दमोह में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। टंडन ने ये भी आरोप लगाया है कि जिस गाड़ी में रुपए रखे हुए थे वो प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की थी। वहीं इस मामले की भनक जैसे ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लगी तो उन्होंने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस व प्रशासन को अपनी वर्दी व अपने दायित्वों के प्रति गंभीर होना चाहिए।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।