फिर 2 युवक ब्लैक में रेमडेसिविर बेचते पकड़े गए, सवाल यह की मास्टर माइंड तक कब पहुंचेगी पुलिस ?

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर पुलिस ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के लिए उपयोग में लाए जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की सूचना मुखबिर से मिली थी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से नौलखा चौराहा पर रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध रूप से बचने के लिए राजीव गांधी चौराहे की तरफ निकले हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सहायक उप निरीक्षक अशोक शर्मा प्रधान आरक्षक धीरेंद्र राठौर तथा आरक्षक कमल तथा कपिल ने घेराबंदी कर गाड़ी रोक कर चेक किया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के गणेश पिता भगवान बिरला उम्र 21 वर्ष निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग तथा मनोज सोनी पिता महावीर सोनी भारती कॉलोनी सनावद से यह इंजेक्शन मिले। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तथा तलाशी लेने पर उनके पास एक इंजेक्शन मिला जिसे यह लोग निर्धारित राशि से ज्यादा महंगा बेचने के लिए ले जा रहे थे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

इन दोनों को धारा 3/7 ईसी एक्ट तथा धारा 420 आईपीसी वाय एपिडेमिक एक्ट 1956 की धारा तीन के तहत अपराध होने से आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर इंजेक्शन जप्त कर सुरक्षित रखवाया गया। आरोपितों सेे पूछताछ जारी है।

ज्ञात हो कि जब से बाजार में रेमडेसिविर और दवाइयों की शॉर्टेज हुई है तब से प्रतिदिन कोई ना कोई इन दवाइयों की कालाबाजारी करते पकड़ा जा रहा है सवाल यह उठता है कि इन लोगों तक दवाइयां कैसे पहुंची ? ध्यान रहे कि यह सभी कहीं ना कहीं किसी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी है ?  याने की अस्पताल संचालकों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता पुलिस को इस दिशा में जांच करना चाहिए के अस्पताल संचालकों की भूमिका क्या है ।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।