पहले जानकारी देना होगी फिर होगी तुरंत व्यवस्था
इंदौर. नगर निगम द्वारा कोविड-19 के तहत पॉजिटिव होने और होम आइसोलेशन होने पर, तुरंत ही संबंधित थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही सैनिटाइजर भी किया जाएगा। इस तरह की व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों के अलग-अलग नियुक्ति भी कर ली गई है ।
बताया जाता है कि इस मामले में निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने आदेश जारी करते हुए सभी को सजग रहने के लिए कहा गया है। इधर जिला प्रशासन की ओर से भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी हुए हैं जिसमें से पॉजिटिव आने पर होम आइसोलेशन होने के साथ ही तुरंत ही उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। निगम के यंत्रियों को शहर के आवंटित थाना क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले एवं होम आइसोलेशन में रखे जाने वाले नागरिकों को प्रतिदिन मेडिकल किट में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराने संबंधी दायित्व सौंपा गया। जिसके तहत थाना विजयनगर में राकेश शर्मा, लसूड़िया थाना में अभिषेक सिंह, तिलक नगर थाना में कीजल बडगूजर, बाणगंगा थाना क्षेत्र में श्री रोहित पाठक, हीरा नगर थाना में श्री कपिल नामा, जूनी इंदौर थाना में श्री शैलेंद्र, भवर कुआं थाना में श्री अभिषेक बिल्लोरे, एरोड्रम गांधीनगर थाना में श्री महेश जोशी, अन्नपूर्णा थाना में श्री अनिल विजयवर्गीय, राजन नगर थाने में श्री अविनाश राय, द्वारकापुरी थाने में श्री वसीम खान को कार्यक्षेत्र आवंटित किए गए हैं।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
[/expander_maker]