इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 से सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन बाहर हो गए हैं। घुटने में चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट में नहीं खएल पाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये बहुत बड़ा तगड़ा झटका है।आईपीएल 2021 में नटराजन ने सिर्फ दो मैच खेले। 11 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था। इस आईपीएल में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। आईपीएल 14 में हैदराबाद ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और तीन में हार मिली है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के सूत्रों ने उनके बाहर होने की पुष्टि की है। गुरुवार को एक सूत्र ने बताया कि हां, नटराजन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। पंजाब किंग्स के साथ मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया था।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
उन्होंने कहा था कि नटराजन को घुटने में चोट लगी है। ऐसे में बायो बबल के दौरान अगर वो स्कैन के लिए जाते हैं, तो उन्हें सात दिन बाहर बैठना होगा। उन्हें वापस क्वारंटाइन होना होगा।
उन्होंने आगे कहा था कि हम उसकी चोट की निगरानी की कर रहे हैं। नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ चार टी20 मैच भी नहीं खेल पाए। पांचवे टी20 मैच में उन्होंने टीम में वापसी। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में घुटने का इलाज कराने के बाद वो टीम में शामिल हुए थे। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2021 के अपने अगले मुकाबले में रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल से भिड़ेगी।
[/expander_maker]