हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव का अड़ियल रवैया, शिकायत मंत्रालय तक

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

हेडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा अपने अड़ियल रवैए के कारण अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा फिर से अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में है। इस मामले की शिकायत खुद फेडरेशन के अध्यक्ष ए. जगमोहन राव ने खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर की है। राव ने शिकायत पत्र में बताया कि 2 अप्रैल को फेडरेशन की बैठक में उन्होंने ऐसे फैसले लिए जो हैंडबॉल खेल के लिए उचित नहीं है। फेडरेशन में उनकी कार्यप्रणाली में कई खामियां नज़र आईं। इसके अलावा उनकी पुरानी ऑफिशियल ईमेल आईडी होते हुए भी उन्होंने नया ईमेल आईडी बनाकर उससे ऑफिशियल काम किए। जबकि ये गलत है। उनकी पुरानी ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एसोसिएशन का डेटा है। वही आईडी ऑफिसिअल काम के लिए उपयोग की जाती है। ऐसे में नई आईडी बनाकर उसमें ओफिसियलों काम करना अनुशासहीनता है। महासचिव प्रितपाल सिंह की इनही शिकायतों को लेकर अध्यक्ष जगमोहन राव ने खुद पत्र लिखकर युवा मामलों और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री सहित भारतीय खेल प्राधिकरण के डायरेक्टर जनरल और अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल फेडरेशन, एशियन हैंडबॉल फेडरेशन और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव तक से शिकायत की है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बता दे की महासचिव सिंह ने कोरोना महामारी के चलते हाल ही में तीन दिवसीय इंटरनेशनल सीनियर हैंडबॉल टूर्नामेंट करवाया था। उस समय शहर में कोरोना संक्रमण से हालात बद से बदतर थे। ऐसे में टूर्नामेंट करवा कर सिंह ने खिलाड़ियों की जान के साथ खिलवाड़ किया और अपने अड़ियल रवैया के कारण विवादों में घिर गए थे और इसको लेकर कई खेल संगठनों ने आवाज उठाई थी।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।