मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेताओं ने इंदौर के श्मशान घाटों का रिकॉर्ड सौंपते हुआ कहा कि सरकारी आंकड़े अपनी ही आंखों में मिर्च झोंकने के समान है। गुरुवार दोपहर कलेक्टर आफिस में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था। कांग्रेस नेता अपने साथ तीन श्मशान घाटों के एंट्री रजिस्टर की फोटो कापी लेकर पहुंचे थे। पटवारी ने कहा कि इंदौर में कोरोना से 30 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। प्रशासन 1300 बता रहा है। सच छुपाकर महामारी पर काबू नहीं पाया जा सकता।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
विधायक पटवारी के साथ शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी कलेक्टर आफिसर पहुंचे थे। पटवारी ने राऊ नगर पंचायत, रीजनल पार्क मुक्तिधाम और पंचकुइया मुक्तिधाम के एंट्री रजिस्टर के पन्नों की फोटो प्रति मुख्यमंत्री को सौंपी। पटवारी ने कहा कि राऊ पंचायत में जहां सिर्फ 50 हजार आबादी है 1 अप्रैल से 20 मई तक 266 अंत्येष्टि हुई। पंचकुइया मुक्तिधाम में 11 अप्रैल से 15 मई तक 1467 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। रीजनल पार्क मुक्तिधाम में 19 अप्रैल से 19 मई तक 832 अंतिम संस्कार हुआ। ऐसे में प्रशासन पूरे जिले में सिर्फ 1300 मौतों का आंकड़ा बता रहा है। हम तो सरकार का सहयोग करना चाह रहे हैं। पहले सच देखना होगा और गंभीरता समझ कर उसी के अनुसार प्रबंध करने होंगा।
[/expander_maker]


 
			 
				
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		