खंडवा रोड डीएवीवी कैम्पस में रहने वाले 28 वर्षीय ध्रुव पुत्र दीपक मेहता ने भंवरकुआं थाना पुलिस को धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत की है। ध्रुव टीसीएस कंपनी में बिजनेस एनालिटिक्स के पद पर नौकरी करते हैं, वहीं उनके पिता देवी अहिल्या विश्वविद्याल में डिपार्टमेंट फिजिकल एजुकेशन के एचओडी हैं। पुलिस के मुताबिक ध्रुव ने बताया कि चार अप्रैल 2021 को सुबह नौ बजे नंबर 6297756724 से फोन आया कि वे मेक माइ ट्रिप के कस्टमर केयर सर्विस से बोल रहे हैं, उन्हे कैश बैक दिया जा रहा है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
अज्ञात बदमाश ने फोन पर ई मेल आईडी मांगी। इसके बाद उसके बैंक खाते से तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ और डेढ़ लाख रुपये निकल गए। खाते से रुपये निकालने के पहले किसी प्रकार का ओटीपी भी नहीं मांगा। इसके बाद पुलिस को लिखित में शिकायत की, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
[/expander_maker]