यह रोचक मामला इंदौर में हुआ जहां लसूड़िया थाना पुलिस ने दो युवतियों और 8 युवकों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया। युवतियां चिकित्सक नगर स्थित ओयो होटल में रुकी थी। गुरुवार रात उनका रुपयों लेकर विवाद हो गया और सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा थाने जा पहुंची। पुलिस ने उनके फोन में रिकॉर्डिंग सुन ली और सभी को गिरफ्तार कर लिया।एएसपी(पूर्वी-2) राजेश रघुवंशी के मुताबिक आरोपित शुभम पुत्र बृजेश शर्मा निवासी सुखलिया,रोहित पुत्र शिवनारायण राजपूत निवासी सुभाष नगर,अभय पुत्र रणछोड़ निवासी लवकुश आवास विहार,आकाश पुत्र दिलीप सिंह तोमर निवासी हीरानगर,रुपेश पुत्र वृंदावन साहू निवासी भानगढ़,गगन पुत्र रामचंद्र शुक्ल निवासी सिंगापुर टाउनशिप,अंकित पुत्र रघुनाथ निर्मल निवासी श्यामनगर और ज्योतिष पुत्र दीपक यादव निवासी बैतूल और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
एएसपी के मुताबिक युवतियां मूलत: हैदराबाद की रहने वाली है और भोपाल के एक एजेंट के माध्यम से इंदौर आई थी। गुरुवार रात उनका रुपयों को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में वह थाने पहुंच गई और कहा उनके साथ नो लोगों ने दुष्कर्म किया है । पुलिस ने छानबीन की तो पता चला मामला अनैतिक व्यवसाय का है। इसी बीच एक संदेही की पत्नी थाने पहुंच गई और कहा युवतियां झूठे आरोप लगा रही हैंं । उसका पति बीमार है। अफसरों ने जांच के बहाने एजेंट गगन और युवतियों के फोन की जांच की तो सौदेबाजी के संबंध में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मिल गई। एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी ने युवतियों और युवकों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया ।
[/expander_maker]