रांची के राजकुमार’ महेंद्र सिंह धोनी इस समय मुंबई में हैं. हाल ही में उनकी फुटबॉल खेलते हुए फोटो वायरल हुई थी. इस मैच में वो बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ नजर आ रहे थे. वहीं, अब धोनी का लेटेस्ट लुक भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
धोनी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं. उनको ये नया हेयरस्टाइल मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने दिया है. आलिम हाकिम ने धोनी के नए लुक की फोटो को भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वहीं, धोनी के इस लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर हैं. वो अपने इस नए हेयरस्टाइल के साथ नई दाढ़ी में भी नजर आ रहे हैं.
आईपीएल खिताब जीतने पर है निगाह.
बता दें कि आईपीएल के दूसरे फेज का ऐलान हो गया है. ऐसे में माही की निगाहें एक बार फिर से खिताब अपने नाम करने पर होंगी. वहीं, आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत मुंबई और चेन्नई के मैच से होगी. इस मैच पर अभी से फैंस की निगाह टिक गई हैं.
बता दें कि आईपीएल के दूसरे फेज का ऐलान हो गया है. ऐसे में माही की निगाहें एक बार फिर से खिताब अपने नाम करने पर होंगी. वहीं, आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत मुंबई और चेन्नई के मैच से होगी. इस मैच पर अभी से फैंस की निगाह टिक गई हैं.