Indore IMC News – निगमायुक्त पाल की एल एंड टी कंपनी के धीमी कार्य गति पर कड़ी नाराज़गी, कहा- 15 अगस्त से 7 पानी की टंकियों से वाटर सप्लाई शुरू करें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
 निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शहर में बनने वाली पेयजल टंकी निर्माण, जलप्रदाय व अमृत योजना की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव, उपयंत्री, रामकी कंपनी, एल एंड टी कंपनी व डीआरए कंसलटेंट के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
 
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जलप्रदाय व अमृत योजना को समीक्षा की गई। विदित हो कि रामकी कंपनी को अमृत योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर 27 पेयजल टंकी निर्माण का कार्य एवं टंकियों की फोडर लाईन डालने का कार्य सौंपा गया है। समीक्षा के दौरान रामकी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 27 पेयजल टंकियों का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, जिसमें से 4 पेयजल टंकियों सिरपुर, तपेश्वरी बाग, गांधी नगर एवं टिगरिया बादशाह में आंशिक निर्माण कार्य शेष है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जावेगा। उक्त कार्य को आयुक्त श्रीमती पाल द्वारा रामकी कंपनी के प्रतिनिधि को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
 
समीक्षा बैठक के दौरान एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा प्रस्तुत जानकारी पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा पेयजल टंकियों से जल वितरण लाईन डालने का कार्य अत्यंत धीमा होने के कारण एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिये गये। कार्य में सुधार नहीं होने की स्थिति पर एल एंड टी कंपनी पर अनुबंध व नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। इसके साथ ही एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधि को आगामी 15 अगस्त 2021 के पूर्व शहर में 7 स्थान पर पेयजल टंकी जिनमें लसुडिया मोरी, समर पार्क, मित्रबंधु नगर, हारून कालोनी, कुलकर्णी का भटटा, बिचैली मर्दाना, बाणगंगा से जल वितरण लाईन का कार्य पूर्ण कर 15 अगस्त से उक्त सात पेयजल टंकियों से जल प्रदाय आरंभ करने के भी निर्देश दिये गये।
 
इसके साथ ही निगम निधि से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साईट पर पेयजल व्यवस्था के लिये कार्य किया जा रहा है, जिसकी भी आयुक्त द्वारा समीक्षा की गई तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साईट पर जल वितरण हेतु बायपास से डाली जाने वाले लाईन का कार्य तत्काल शुरू करने के भी निर्देश दिये गये।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।