Indore Crime News – अवैध पिस्तौल और कट्टे बेचने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार:

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

*अरोपियों से 9 देशी पिस्टल ,6कट्टे सहित 15 जिन्दा कारतूस बरामद

 *टेक्निकल GPS लगाकर पुलिस ने दबोचा

Crime News: इंदौर जिले के तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध पिस्टल ओर कट्टो के साथ आधा दर्जन अरोपियो को पकड़ा था। पुछ्ताछ में पता चला था कि आरोपी एक हजार से ज्यादा कट्टे ओर पिस्टल बेच चुका है। जिसमे इस बार टेक्निकल जीपीएस लगाकर उसे दबोचा गया।

टीआई आरडी कानवा की टीम ने कृपाल सिंह पिता रामसिंह पंवार निवासी गोमटगिरी, देवकरण पिता शिवनारायण मकवाना निवासी खुडैल, बंशीलाल पिता ईश्वर सिंह डांगी निवासी खुडैल, कान्हा उर्फ कृष्ण पाल पिता इंदर सिंह पंवार निवासी सोरसिंधा थाना सांवेर जिला को पकड़ा था। उन्होंने राजेन्द्र पिता बहादुर सिंह भाटिया और जीतू सिंह पिता दीवान सिंह भाटिया पिस्टल कट्टे खरीदने की बात कही थी। राजेन्द्र अब तक करीब 1 हजार से ज्यादा हथियार बेच चुका है। जो 2017 ओर 2019 में काफी सारे पिस्टल कट्टो के साथ क्राइम ब्रान्च के हत्थे चढ़ा था। जिसने अपना कामकाज करने का तरीका बदल लिया था।

तेजाजी नगर पुलिस ने सबसे पहले कृपाल को पकड़ा तो पता चला कि राजेन्द से वह हतियार खरीद रहा है जिसमे राजेन्द्र तक पहुँच पाना मुश्किल था ऐसे में एक कार में जीपीएस लगाकर कृपाल सिंह को उसमे भेजा गया। लेकिन हथियार की डिलिवरी देने के लिए वह कई किलोमीटर तक जीपीएस वाली कार के साथ ही पुलिस को छकाते रहा लेकिन आखिर में वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।