Indore News – केन्द्रीय मंत्री आज इन्दौर में करेंगे 9577 करोड़ की 1356 कि.मी. लम्बी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News.  मध्यप्रदेश को आज 9577 करोड़ रुपये लागत की 34 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। गुरुवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी 1356 कि.मी. लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर केंद्र तथा राज्य सरकार के अनेक मंत्री, सांसद तथा विधायक शामिल रहेंगे। इसी के साथ ही केन्द्रीय तथा राज्य सरकार के मध्य इंदौर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क निर्माण का एमओयू भी साइन होगा। यह कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 9577 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले इन सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी। सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी व उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आएंगे। जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बताया गया है कि इस कार्यक्रम में 14 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और 20 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत चार हजार 736 करोड़ रुपये की लागत से 767 लंबाई में 4/ 2 लेन निर्माण और सड़क मजबूतीकरण के कार्य कराये गये हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।