Indore Crime News : स्पेलिंग में मामूली फेरबदल और कमीशन के दम पर डुप्लीकेट दवाओं का कारोबार एवं अन्य अपराध की ख़बरें यहाँ देखें 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

1.फर्जी कंपनियों के नाम से सस्ती दवाइयों को बनाकर बेचने के मामले में दो दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।खास बात यह कि फर्जी कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट और सस्ती दवाई बेचने वाले दुकानदार सिर्फ दवा बाजार नहीं, शहर के अन्य स्थानों पर भी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कंपनी व दवाइयों की स्पेलिंग में मामूली हेरफेर, ड्रग्स व कमीशनखोरी के घालमेल से डुप्लीकेट दवाइयों का यह अवैध कारोबार चल रहा है।
2. चंदन नगर पुलिस ने 3 लुटेरों को पकड़ा है। चोरी का मोबाइल खरीदने वाले कस्टमर को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने एक दिन यूं ही मस्ती मजाक में मोबाइल लूटा था। पकड़े नहीं गए तो पेशेवर लुटेरे बन गए। लूट कर महंगी गाड़ियों में घूमना, पबों में जाना इनके शौक बन गया।
3. तिलक नगर में दो दिन पहले हुई लूट के आरोपियों को पलासिया थाने की पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान कर पकड़ लिया। आरोपी नशा करने के आदि हैं। आरोपियों ने लूट करने के बाद बेग में से रुपए तो निकाल लिए लेकिन ज्वेलरी से भरा बेग झाड़ियों में फेंक दिया। अब पुलिस मामले में बेग तलाशेगी।
4. घर में हो रही चोरियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो नौकरानी ही चोर निकली। फरियादी ने घर में आए दिन हो रही चोरियों का पता लगाने के लिए यह कदम उठाया था। बीते गुरुवार को फिर से चोरी हुई तो फुटेज देखने पर पता चला कि बच्चे की देखभाल करने वाली नौकरानी ही चोर है।
5. सिंगापुर टाउनशिप में रहने वाले 18 वर्षीय अजय पुत्र इंदरसिंह ने रविवार देर रात फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। फंदा टूटा तो वह जमीन पर आ गिरा। पास के कमरे में मां सो रही थी, गिरने की आवाज आई तो मां देखने पहुंची। यहां अजय जमीन पर बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था।
6. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, केंद्र और प्रदेश सरकार सहित गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड तर्फे इंदौर-देवास टोलवे लिमिटेड को नोटिस जारी कर न्यायालय ने पूछा है कि मनमाना टैक्स वसूलने के बावजूद बायपास का रखरखाव क्यों नहीं हो रहा? आम आदमी बदहाल और गड्ढों से भरी सड़क से गुजरने को मजबूर क्यों है? पक्षकारों को 12 नवंबर से पहले जवाब देना है।
7. सोमवार को सांची के टैंकर में भरा करीब 16000 लीटर अमानक दूध जप्त किया है। इसकी कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। टैंकर के चालक व कंडक्टर रास्ते में ही असली दूध को खाली कर उसकी जगह मिलावट कर देते थे और सांची प्लांट में पहुंचाते थे। सांची के अधिकारियों द्वारा काफी समय से मिलावटी दूध की शिकायत की जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।