Indore News – खत्म होते सिनेमाघरों के कारोबार को बचाने के लिए इंदौर में सिनेमा हाल मालिकों ने की नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर । दो साल से अटकी मोगा बजट फिल्में दीपावली के बाद थिएटरों में प्रदर्शित हो रही है। अक्षय कुमार की भी फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होगी। प्रदेशभर के सिनेमाघर मालिकों की ओर से मांग की गई है कि रात 11 बजे से लागू हो रहे नाइट कर्फ्यू को समाप्त किया जाए। कर्फ्यू के कारण बमुश्किल से शुरू होता दिख रहा सिनेमाघरों का कारोबार खत्म हो जाएगा।

फिल्मों के कारोबार के लिहाज से दीपावली का अगला दिन और मीठी ईद सबसे बड़े दिन होते हैं। आमतौर पर इन दोनों दिनों में सिनेमाघर में रिलीज होने वाली फिल्मों को देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है। कोरोना के बाद से प्रदेश में प्रशासन ने रात 11 बजे से कर्फ्यू तो लागू कर ही रखा है साथ ही सिनेमाघरों में भी 50 फीसद क्षमता से ही दर्शक बैठाने की अनुमति दी गई है।

सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर मांग रखी है कि सूर्यवंशी के जरिए बड़ी मुश्किल से थिएटरों को फिर से दर्शक मिलने और व्यापार चलने की उम्मीद जागी है। कर्फ्यू और 50 फीसद दर्शकों का नियम इसके आड़े आ रहा है। लिहाजा इस फिल्म के लिए इसमें राहत देना चाहिए।

सीसीए के पूर्व निदेशक और सिनेमाघर मालिक आदर्श यादव के अनुसार जब सभी व्यापारों को मौका दिया जा रहा है तो सिनेमाघरों को भी नियमों में राहत देकर कारोबार करने का मौका मिलना चाहिये।कई परिवारों की रोजी रोटी सिनेमाघरों से जुड़ी है। यदि कर्फ्यू व दर्शक क्षमता में राहत नहीं मिली तो करोड़ों की फिल्म खरीद रहे सिनेमा वालों को घाटा उठाना पड़ेगा। खास बात है कि कर्फ्यू के कारण रात 9 बजे वाला शो ही नहीं चलाया जा सकेगा।ऐसे में एक शो तो कम होता जो तीन शो चलेंगे उनमें भी आधे दर्शक मिल सकेंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।