केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अनुरोध किया है कि इंदौर एयरपोर्ट को 2000 एकड़ जमीन आवंटित की जाए जिससे इंदौर एयरपोर्ट पर नये डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टर्मिनल के साथ-साथ नए रनवे का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक इंदौर में दो नए एयरोब्रिज का भी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
सांसद इंदौर शंकर लालवानी ने बताया है कि कृषि उत्पादों से जुड़े पेरिशेबल कार्गो के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कृषि उड़ान 2.0 योजना प्रारंभ की गई है।
कृषि उड़ान 2.0 का उद्देश्य कृषि-उपज और हवाई परिवहन के बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के माध्यम से मूल्य प्राप्ति में सुधार लाने और विभिन्न और गतिशील परिस्थितियों में कृषि-मूल्य श्रृंखला में स्थिरता और लचीलापन लाने में योगदान देना है।
इस योजना में हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पादों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव है। इंदौर एयरपोर्ट का विकास इन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के लिए बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है कि यहां से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है।
इंदौर से गुजरात के व्यापारिक शहर सूरत को जोड़ने के लिए और राजस्थान के ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी जोधपुर के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। संस्कृति, उद्योग एवं पर्यटन का त्रिवेणी संगम इंदौर शहर को मिला है।
मंत्री सिलावट ने कहा कि पहले 8 जुलाई तक इन्दौर केवल देश के 12 शहरों से जुड़ा था। सिंधिया के केन्द्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद इंदौर देश के 23 से अधिक नये शहरों की हवाई सेवाओ से जुड़ गया है।
इन नवीन हवाई सेवाओं का लाभ इन्दौर के साथ प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलना प्रारंभ हो गया है। मंत्री सिलावट ने मंत्री सिंधिया से अनुरोध किया कि इंदौर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली दुबई उडान को सप्ताह में तीन दिन किया जाए।
इंदौर से शारजाह की उडान शीघ्र शुरू की जाए। धार्मिक दृष्टिकोण से इंदौर से काफी यात्री वैष्णो देवी एवं शिर्डी जाते है इसलिए इंदौर से जम्मू , इंदौर से शिर्डी, इंदौर से तिरुपति और इंदौर से देहरादून की उड़ाने भी प्रारंभ करने का भी अनुरोध मंत्री सिलावट ने किया।

