Indore News – इंदौर एयरपोर्ट पर बनेंगे दो नए एयरोब्रिज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
 
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अनुरोध किया है कि इंदौर एयरपोर्ट को 2000 एकड़ जमीन आवंटित की जाए जिससे इंदौर एयरपोर्ट पर नये डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टर्मिनल के साथ-साथ नए रनवे का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक इंदौर में दो नए एयरोब्रिज का भी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
सांसद इंदौर शंकर लालवानी ने बताया है कि कृषि उत्पादों से जुड़े पेरिशेबल कार्गो के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कृषि उड़ान 2.0 योजना प्रारंभ की गई है।
कृषि उड़ान 2.0 का उद्देश्य कृषि-उपज और हवाई परिवहन के बेहतर एकीकरण और अनुकूलन के माध्यम से मूल्य प्राप्ति में सुधार लाने और विभिन्न और गतिशील परिस्थितियों में कृषि-मूल्य श्रृंखला में स्थिरता और लचीलापन लाने में योगदान देना है।
इस योजना में हवाई परिवहन द्वारा कृषि-उत्पादों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव है। इंदौर एयरपोर्ट का विकास इन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के लिए बहुत ही ऐतिहासिक क्षण है कि यहां से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है।
इंदौर से गुजरात के व्यापारिक शहर सूरत को जोड़ने के लिए और राजस्थान के ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी जोधपुर के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई है। संस्कृति, उद्योग एवं पर्यटन का त्रिवेणी संगम इंदौर शहर को मिला है।
मंत्री सिलावट ने कहा कि पहले 8 जुलाई तक इन्दौर केवल देश के 12 शहरों से जुड़ा था। सिंधिया के केन्द्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद इंदौर देश के 23 से अधिक नये शहरों की हवाई सेवाओ से जुड़ गया है।
इन नवीन हवाई सेवाओं का लाभ इन्दौर के साथ प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलना प्रारंभ हो गया है। मंत्री सिलावट ने मंत्री सिंधिया से अनुरोध किया कि इंदौर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली दुबई उडान को सप्ताह में तीन दिन किया जाए।
इंदौर से शारजाह की उडान शीघ्र शुरू की जाए। धार्मिक दृष्टिकोण से इंदौर से काफी यात्री वैष्णो देवी एवं शिर्डी जाते है इसलिए इंदौर से जम्मू , इंदौर से शिर्डी, इंदौर से तिरुपति और इंदौर से देहरादून की उड़ाने भी प्रारंभ करने का भी अनुरोध मंत्री सिलावट ने किया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।