Crime News Indore – इंदौर की बेबस युवती की दर्दनाक दास्तां – बॉयफ्रेंड ने पहले पुराने फोटो वायरल कर शादी तुड़वाई, फिर 3 दोस्तों से कराया गैंगरेप

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

जबलपुर से इंदौर आंखों में कई सपने लेकर आई एक महिला से गैंगरेप की दर्दनाक कहानी सामने आई है। पहले महिला के एक्स बॉयफ्रेंड ने महिला और उसकी अंतरंग फाेटो दिखाकर पहले उसकी शादी तुड़वा दी और खुद उसके साथ रहने लगा। बाद में अपने तीन दोस्तों के साथ इंदौर और मैहर में उसका गैंगरैप भी किया। जबलपुर पुलिस ने बॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्तों पर रेप का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक महिला को बॉयफ्रेंड ने पहले तो लिव इन में रखा, फिर छोड़ दिया। जब इंदौर में उसने दूसरे लड़के से ब्याह रचाया और एक बेटी हुई तो फिर से बॉयफ्रेंड ने उसकी जिंदगी में एंट्री की और उसके पति को महिला के अंतरंग संबंध के फोटो और वीडियो दिखाकर शादी तुड़वा दी। इसके बाद खुद ही उसके साथ रहने लगा। उससे दूसरी बेटी हो गई। अब आरोपी बॉयफ्रेंड ने अपने तीन दोस्तों को बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर महिला का गैंगरेप करा दिया है। इंदौर के बाद यही हरकत मैहर भी कराई। अब दो बेटियां लेकर पीड़िता पुलिस थाने भटक रही है।

महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज के मुताबिक मूलत: जबलपुर निवासी 22 वर्षीय महिला की दो बेटियां हैं। महिला 14 साल की थी, जब उसके मां-पिता ने तलाक ले लिया। दोनों की इंदौर में अपनी गृहस्थी बस गई थी। किशोरी दुकान में काम करते हुए अलग रहने लगी थी।

पांच साल पहले प्रेमी से हुई थी दाेस्ती
जब वह 17 साल की हुई तो उसकी दोस्ती बिलहरी के अमित चोलकर से हाे गई। इसी बीच वह जबलपुर से इंदौर काम करने पहुंच गई। पीछे अमित भी इंदौर चला गया। वहां दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। बाद में उनके रिश्ते में खटास आ गई। वे अलग हो गए।

फोटो-वीडियो दिखाकर करा दिया तलाक
युवती ने इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से शादी कर ली। उनकी गृहस्थी की गाड़ी ठीक चल रही थी। एक बेटी की मां भी बन गई। तभी उसकी जिंदगी में प्रेमी अमित की एक बार फिर एंट्री हुई। अमित ने युवती की अंतरंग फोटो व वीडियो उसके पति को भेज दी। इस कारण युवती की शादी टूट गई।

बेटी को लेकर अकेली पड़ गई युवती आखिर में अमित के साथ रहने लगी। उनके संबंधों से भी एक बेटी पैदा हुई, पर प्रेमी की दगाबाजी का अंत नहीं हुआ। आरोपी ने अपने तीन दोस्तों बिलहरी निवासी बलराज बिरहा उर्फ बल्लू, अधारताल निवासी राजेश और फुहारा निवासी मुकेश जैन को जबलपुर से इंदौर बुलाया। वहां खजराना क्षेत्र स्थित एक मकान में युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर कोई पेय पिला दिया। बेहोशी की हालत में युवती के साथ प्रेमी ने तीनों दोस्तों से गैंगरेप कराया।

मैहर में भी युवती के साथ हुआ गैंगरेप
यहां से आरोपी प्रेमी अमित उसे मैहर ले गया। वहां भी तीनों आरोपियों ने गैंगरेप किया। प्रेमी के छल और दगाबाजी से आहत होकर वह जबलपुर पहुंची। युवती प्रेमी के पास आई थी, लेकिन उसने भगा दिया। इसके बाद वह एसपी के पास पहुंची। एसपी के निर्देश पर महिला थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ रेप, गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ। इसके बाद केस डायरी इंदौर में खजराना थाने को ट्रांसफर कर दिया है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।