MP news – मप्र पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, जल्द घोषित होगी तारीख, आज होगी VC 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पर क्लस्टर स्तर पर, जनपद सदस्य के नाम निर्देशन पर एसडीएम कार्यालय में तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफीसर कलेक्टर होगे।

मप्र पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज 12 नवंबर 2021 शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।इसमें पंचायत निर्वाचन में आरओ, एआरओ की भूमिका तथा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया, निर्वाचन की सूचना, आरक्षण, नामांकन की प्रक्रिया, ऑनलाइन नॉमिनेशन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस संबंध  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद द्वारा जारी पत्र अनुसार पंचायत चुनाव की इस वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी, निर्वाचन अधीक्षक स्थानीय निर्वाचन को उपस्थित रहना होगा।वही उमरिया कलेक्टर (Umaria Collector) और जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए है कि निर्वाचन की बारीकियों को समझकर पूर्ण निष्पक्षता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया आरओ एवं एआरओ संपन्न करायें ।पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों को विद्युत कंपनियों तथा स्थानीय निकायों के आदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगें।

उमरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण मे बताया  कि पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन के लिए क्लस्टरवार नाम निर्देशन पत्र जमा करने की व्यवस्था की जा रही हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की संवैधानिक प्रक्रिया है। पंच एवं सरपंच पद के नाम निर्देशन पर क्लस्टर स्तर पर, जनपद सदस्य के नाम निर्देशन पर एसडीएम कार्यालय में तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर होगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात प्रारूप दो में अधिसूचना जारी की जाएगी जिसमें नाम निर्देशन प्राप्त करने का स्थान, समय, अंतिम तारीख, समीक्षा की तारीख, मतदान दिवस एवं समय, मतगणना, सारणीनियन तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि एवं स्थान जारी की जाएगी।

इसके अलावा मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने बताया कि सभी एआरओ नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के पूर्व आवश्यक सामग्री निर्वाचन शाखा से प्राप्त करेंगें। प्रारूप 4 में अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र भरना होगा। जिसमें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, विद्युत कंपनी एवं स्थानीय निकाय का आदेय प्रमाण पत्र तथा आवश्यक शपथ पत्र देने होगे। मास्टर ट्रेनर पंकज नयन तिवारी ने बताया कि संवीक्षा का कार्य संबंधित रिटर्निंग आफिसर, तहसीलदार द्वारा नियत तिथि समय एवं स्थान में किया जाएगा। फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर पावती दी जाएगी। फार्म भरते समय दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी को संवीक्षा दिवस के पूर्व के दिन एवं समय तक का अवसर दिया जाना चाहिए। फार्म स्वीकृत या रिजेक्ट करने का अधिकार संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को ही होगा।

इसके अलावा भिंड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में प्रशिक्षक बैठक में पंच व सरपंच के मतपत्र व मत पेटियों से होने वाले चुनाव तथा जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के EVM से होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। साथ ही पंच व सरपंच पद के लिए मतदान केंद्रों पर होने वाली मतगणना तथा जिला व जनपद सदस्य के EVM से होने वाले मतदान के लिए मॉक पॉल एवं मतदान के लिए EVM सीलिंग प्रक्रिया एवं EVM के संचालन का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।वही अनुपस्थित रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का वेतन काटने निर्देश दिए। साथ ही आने वाले दिवस में भी अनुपस्थित होने की स्थिति उनके विरूद्ध निलंबन कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।