Cricket News – रोहित शर्मा का नागिन डांस Video Viral, श्रेयस अय्यर, शार्दुल के साथ दिखाए कमाल के डांस स्टेप्स

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। इस समय सोशल मीडिया पर उनकी ही तारीफ हो रही है।

इन दिनों श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर अपने एक और काम के लिए काफी फेमस हो रहे हैं। इन सभी के बीच अय्यर का भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के साथ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों क्रिकेटर होटल के कमरे में नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

आप देख सकते हैं इस वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी एक बॉलीवुड गाने पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहें हैं।

वहीं इस वीडियो में श्रेयस अय्यर के पीछे खड़े रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर उनके द्वारा किये गए डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहें हैं। अपने डांस में तीनों ने एक साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है, जिसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

आप देख सकते हैं इस वीडियो को रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में तीनों खिलाड़ियों के बीच का तालमेल कमाल का है और एक ही गाने पर तीनों खिलाड़ी के ठुमके जबरदस्त है।

आपको पता हो कि रोहित शर्मा ने इससे पहले युजवेंद्र चहल के साथ एक बार एक गाने पर डांस स्टेप किए थे, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

आपको यह भी बता दें कि रोहित को न्यूजीलैंड के साथ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से आराम दिया गया है जबकि अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ दिया है।

जी दरअसल उन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बीते शुक्रवार को पहले टेस्ट के मैच के दूसरे दिन अपना शतक बनाया। वहीं अय्यर ने 171 गेंद पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली। आपको बता दें कि वह अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारातीय बल्लेबाज बने हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।