MP News – आज योग की अहमियत को पूरी दुनिया समझ रही है अब मध्य प्रदेश में योग आयोग का गठन होगा – मुख्यमंत्री चौहान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Mp news.  एमपी में अब योग आयोग बनाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया. कोरोना संक्रमण के भयावह दौर से गुजर चुके मध्य प्रदेश में सेहत की दिशा में ये नया कदम होगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन के हरिद्वार दौरे पर हैं. वहीं उन्होंने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा मध्य प्रदेश में योग आयोग का गठन किया जाएगा. आज योग की अहमियत को पूरी दुनिया समझ रही है. मध्यप्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार इसकी शिक्षा के प्रचार प्रसार पर जोर देगी. इसके जरिए देश के जाने माने ऋषियों और योग विशेषज्ञों की मदद से जनता तक इसका लाभ पहुंचाया जाएगा.

योग गुरु रामदेव से मिले शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में योग गुरु रामदेव से मुलाकात की. उन्होंने वहां बाबा रामदेव के साथ आजादी के 75वें वर्ष में होने वाले 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का वर्चुअली शुभारंभ किया. इसी दौरान उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में योग की शिक्षा देने के लिए अभियान चलाया जाएगा. योग आयोग का गठन करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे प्रदेश भी बदलेगा और देश भी बदलेगा.

शुरू हुई सियासत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से योग आयोग के गठन के ऐलान के साथ ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई. कांग्रेस ने इसे महज शिगुफा करार दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है मध्यप्रदेश में एक और आयोग के गठन का ऐलान केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा करने की आदत का परिणाम है. उन्होंने कहा इससे पहले भी सरकार कई आयोग के गठन का ऐलान कर चुकी है. लेकिन उनकी क्या हकीकत है यह सब जान रहे हैं. कांग्रेस ने सरकार से योग आयोग के गठन के औचित्य पर सवाल पूछा है. बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा योग आयोग के गठन से योग को बढ़ावा मिलेगा. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस की शुरुआत की. उसी दिशा में मध्यप्रदेश में योग आयोग का गठन एक अहम कदम साबित होगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।