Indore News – इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो-2021 आज से: मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स का होगा प्रेजेंटेशन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore News. एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश, फ्यूचर कम्युनिकेशन व इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 20 दिसम्बर तक चार दिवसीय इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो-2021 का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ आज (17 दिसंबर 2021) को स्थानीय लाभ गंगा एक्जीबिशन सेंटर में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसमें 200 स्टॉल होंगे जहां कई शीर्ष कंपनियां जैसे गोदरेज, बॉबकेट रिलायबल टेरेस्टियल्स, भव्या मशीन टूल्स आदि अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।
एआईएमपी के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, इंडियन प्लास्टपेक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल व फ्युचर कम्युनिकेशन के लक्ष्मण दुबे ने बताया कि कोरोना काल के एक लंबे अंतराल के बाद उद्योगों को तकनीकी प्लेटफार्म प्रदान करने के उद्देश्य प्रदेश के औद्योगिक विकास व यहां के उद्यमिता को नवाचार प्रदान करने के लिए एक्सपो आयोजन किया जा रहा है। इसमें लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े मेन्युफुक्करिंग इकाइयां, सप्लायर्स, डिस्ट्रिब्युटर्स, ट्रेडर्स आदि के लिए लाभदायक होगा। इसमें शामिल होने वाले उद्योगपति और निर्माता उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों से आपसी संवाद कर सकेंगे। इस आयोजन में इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो कम्पोनेंट, ऑटोमेशन एण्ड रोबोटिक आदि उत्पादों एवं मशीनरी का प्रदर्शन किया जाएगा। पूरे समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, वैक्सीनेशन व्यवस्था भी इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, एक्सपोर्ट रेडीनेस आदि जैसे पहलुओं पर कार्यक्रम होंगे। प्रदर्शनी को विजिटर्स के लिए फ्री रखा गया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।