MP News – CM शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को 10 करोड़ का मानहानि नोटिस

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

MP पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण मामला

Mp news. मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है. ओबीसी आरक्षण पर छिड़ी सियासत के बीच कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने मुख्यमंत्री शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी और मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ का नोटिस भेजा है. सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा ने ट्वीट किया- ‘अगर 3 दिन के अंदर स्थिति स्पष्ट नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. कोर्ट कार्रवाई के संबंध में झूठ बोलना, असत्य के आधार पर झूठी मुहिम जघन्य अपराध है. मेरी चुनौती है कि वह मुझे झूठा सिद्ध करें, खुद को सच्चा. देश बीजेपी की ट्रोल आर्मी के झूठ से तंग आ चुका है. झूठे  दुष्प्रचार के असहनीय होने के कारण यह कदम उठाया है.’

विवेक तंखा ने ये नोटिस अपने अधिवक्ता शशांक शेखर के जरिए भेजा. इस नोटिस पर बीजेपी भी जवाबी हमले के लिए तैयार हो गई है. बीजेपी ओबीसी नेता और शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विवेक तंखा के मानहानि के नोटिस पर बड़ा बयान दिया. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए फांसी पर भी लटकना हो तो लटकने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की 52 फीसदी आबादी के हक की लड़ाई जारी रहेगी. यही ओबीसी आबादी कांग्रेस के नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार है. बीजेपी तथ्यों के आधार पर ही बयान दे रही है. कांग्रेस यदि ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण का समर्थन करती है तो उसे कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए.

चर्चा के लिए सत्तापक्ष पूरी तरह तैयार- गृह मंत्री 

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के मानहानि के नोटिस का सरकार जवाब देगी. उन्होंने कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया. विधानसभा में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की विपक्ष की मांग पर गृहमंत्री ने कहा कि विधानसभा में चर्चा के लिए सत्ता पक्ष पूरी तरह तैयार है. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है. सरकार हर तरह के मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है.

इसलिए मचा सियासी बवाल

दरअसल प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को लेकर प्रदेश में सियासी बवाल मच गया है. कोर्ट ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म कर सामान्य तौर पर चुनाव कराए जाने के निर्देश दिए हैं. उसके बाद राज्य सरकार ने ओबीसी सीटों पर पंचायत के चुनाव पर रोक लगा दी है. लेकिन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर अब सियासी दलों के बीच बयानों का दौर तेज हो गया है. 20 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गर्म रहने के पूरे आसार हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।