Indore News – शिक्षक,शिक्षार्थी और शिक्षालय की भूमिका पर शैक्षिक संगोष्ठी सम्पन्न

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

अधिवेशन में हजारों की तादाद में शिक्षक शामिल हुए

इंदौर न्यूज़. म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन का 19 दिसंबर को गांधी भवन प्रांगण भोपाल में प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय श्री विश्वास कैलाश सारंग एवं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री बृजेश चौहान उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे ने की !
संगठन के  प्रांतीय प्रवक्ता दिनेश परमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का मुख्य विषय –
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में शिक्षक, शिक्षार्थी और शिक्षालय की भूमिका
अध्यापक, शिक्षक संवर्ग की मुख्य मांग/समस्याओं  सेवा अवधि की गणना
प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य कर वरिष्ठता प्रदान करने! ,
पुरानी परिवार पेंशन बहाल करने !
2006 के बाद नियुक्त संवर्ग को क्रमौन्नति प्रकरण का निराकरण करने
अनुकंपा नियुक्ति के नियम शिथिल कर नियुक्ति प्रदान करने!
जैसी लंबित समस्याओं पर अधिवेशन में मुद्दों पर विचार विमर्श कर निराकरण हेतु शासन प्रशासन के समक्ष रखा गया !
संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल, प्रदेश सचिव संजीव त्रिपाठी,महामंत्री उमेश सोनी, अशोक मालवीया, जितेन्द्र शाक्य,कमल बैरागी, भारत गोयल, प्रवीण यादव, आनंद हार्डिया,राजेश साहू, फैसला अंसारी,विभूति सिरोठिया, शीबा खान, बबीता कुशवाहा, कविता तिवारी, जरीना बी, संजय शर्मा आदि सहित हजारों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे!!इंदौर से सैकड़ों शिक्षक भोपाल अधिवेशन में शामिल हुएमध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश परमार ने बताया कि रविवार को भोपाल में आयोजित महा अधिवेशन एवं शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम में इंदौर जिले से संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव ,प्रदेश महामंत्री अशोक मालवीया एवं संभागीय अध्यक्ष आनंद हार्डिया की अगुवाई में सैकड़ों अध्यापक एवं शिक्षकों ने भाग लिया !

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।