Crime News Indore – ड्रग सप्लायर मेहंदी हसन को मुंबई में तलाश रही क्राइम ब्रांच-एनसीबी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Indore Crime News. इंदौर के एमडीएमए केस में क्राइम ब्रांच मुंबई के जिस मेहंदी हसन को तलाश रही है उसकी एनसीबी (मुंबई) की चार यूनिट को भी तलाश है। नालासोपारा, ढोंगरी और घाटकोपर इलाके में ड्रग सप्लाई करने वाला मेहंदी देश के कई शहरों में स्ट्रीट पैडलर के माध्यम से ड्रग बेचता है।

इंदौर एडिशनल डीसीपी (अपराध) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक आरोपित मानसी ने पूछताछ में बताया कि उसे मेहंदी हसन ने ही मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में धकेला है। पहले मेहंदी से व्यक्तित्व निखारने के लिए ड्रग लेती थी। बाद में मेहंदी ने सप्लाई का सुझाव दिया और देहव्यापार के आरोपित सागर जैन से मिलवा दिया।

मानसी सागर को ड्रग देकर मेहंदी से कमीशन ले लेती थी। सागर उर्फ सैंडो के जेल जाने के बाद विशाल कटियार से जुड़ कर इंदौर में ड्रग सप्लाई करने लगी। एडीसीपी के मुताबिक मेहंदी की तलाश में टीम मुंबई पहुंची तो पता चला वह बड़ा ड्रग माफिया है और एनसीबी भी उसको ढूंढ रही है।

मानसी अफसरों को परिवार के किस्से सुना रही है। उसने बताया कि मां की कैंसर के कारण मौत हो गई थी। पिता ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान कंपनी में घोटाला किया और जेल हो गई। एयर होस्टेस बनने के बाद बेंगलुरु में रहने वाले इंजीनियर से दोस्ती हुई और लिवइन रिलेशन में रही। शादी न करने पर दुबई के अब्दुल सैयद से प्रेम विवाह कर लिया। हालांकि उसने भी धोखा दिया। इन घटनाओं से अवसाद में आ गई और नशे की लत लग गई। एडीसीपी के मुताबिक मानसी लंबे समय तक दुबई में भी रही है। पुलिस मोबाइल से डिलिट डेटा रिकवर कर जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।