MP News. मप्र पुलिस कॉल सेंटर एवं डायल सेवा नई तकनीक से लैस होगी। इस योजना में वाहनों की संख्या एक हजार से बढ़कर 1200 होगी। इनकी संख्या अगले चरण में 2,000 तक पहुंचेगी। साथ ही पुलिस ऐप के जरिए निगरानी करेगी। डायल 100 सेवा का वर्तमान डाटा सेन्टर, स्टेट डाटा सेन्टर में शिफ्ट किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों की निगरानी के लिए पृथक से मोबाइल ऐप सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कॉलर और एफआरवी के मध्य हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की सुविधा भी रहेगी। शहर एवं हाइवे पर तैनात वाहनों के लिए स्ट्रेचर का प्रावधान होगा, ताकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके।
MP News – मप्र पुलिस की डायल-100 सेवा नई तकनीक से लैस होगी
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।

