एमपी टूरिज्म बोर्ड ऑफ शहर संभाग में बड़े पैमाने पर अपनी जमीन को लीज पर देने की तैयारी में है. पहले चरण में अर्बन हाट में बने रेल रेस्टोरेंट को 30 साल के लिए लीज पर दिया, तो अब उज्जैन, बुरहानपुर, मंडलेश्वर, महेश्वर, धार, मांडव सहित अन्य इलाकों में भी एमपी टूरिज्म की जमीन की एक सूची तैयार की गई है. बोर्ड द्वारा 30 व 90 साल के लिए निजी हाथों में जमीन देने के लिए कुछ प्रारूप तय करने के बाद टेंडर भी जारी किए थे, लेकिन उसमें बेहतर प्रतिसाद नहीं मिलने के कारण एक बार फिर से प्रारूप में कुछ संशोधन के साथ ही सूची के अनुसार टेंडर की तैयारी की जा रही है. हालांकि कुछ शर्तों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन कई सालों के लिए लीज पर देने के साथ ही प्रतिवर्ष लीज में इजाफा करने का प्रावधान भी रखा जा रहा है. एमपी टूरिज्म बोर्ड एक और जहां हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के काम कर रहा है, वहीं कई इलाकों के कायाकल्प के लिए भी बेहतर राजस्व मिले यह भी तैयारी है. बोर्ड बैठक में भी यह तय हुआ है कि जमीनों पर अवैध कब्जे रोकने के लिए निजी हाथों में जमीन दे दी जाए, ताकि रखरखाव के साथ इतने वर्षों में विभाग को भी जो राशि मिले, उससे हेरिटेज क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है. यही कारण है कि एक बार फिर से पूरे शहर संभाग में एमपी टूरिज्म बोर्ड अपनी जमीन को लीज पर देने के लिए टेंडर जारी करने जा रहा है.
MP News – एमपी टूरिज्म बोर्ड ने बड़े पैमाने पर संपत्तियां लीज पर देने की शुरुआत की
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।

