Crime News Indore – गैंगरेप के मास्टरमाइंड राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी आई सामने, उधर प्रशासन ने तोड़ी ऐशगाह, जाने अब तक की कहानी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर। दूसरी पत्नी के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले राजेश विश्वकर्मा की पहली पत्नी आज मंगलिया स्थित राजेश के फॉर्म हाउस पहुंची। राजेश की पत्नी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस विभाग उसके साथ न्याय करें। पहली पत्नी ने बताया कि 2003 में उसकी राजेश विश्वकर्मा के साथ लव मैरिज हुई थी।

वह छावनी क्षेत्र के अग्रवाल परिवार से है। चार पांच साल सब कुछ अच्छा चला इसके बाद राजेश विश्वकर्मा की अय्याशी देखकर दोनों के बीच में विवाद होना प्रारंभ हो गए और वह बॉम्बे हॉस्पिटल क्षेत्र में शेखर प्लेनेट में राजेश के फ्लैट पर रहने चली गई। इस दौरान भी राजेश की अय्याशियां कम नहीं हुईं। पहली पत्नी ने बताया कि 2019 में राजेश यह बोलकर गया कि वह किसी काम से रायपुर जा रहा है और बाद में उसने इस लड़की से शादी कर ली। पहली पत्नी ने कहा कि उसने कोर्ट में गुजारा भत्ता देने और घरेलू हिंसा का प्रकरण दायर कर रखा है। उसने अधिकारियों से गुजारिश की कि उसकी तीन बेटियों को देखते हुए उसके साथ न्याय किया जाए और उक्त फॉर्म हाउस का कब्जा उसे सौंपा जाए ।

उधर सेक्स एडिक्ट बिल्डर राजेश विश्वकर्मा का मांगलिया स्थित फार्म हाउस आज पुलिस-प्रशासन और निगम ने जमींदोज कर दिया, कलेक्टर मनीष सिंह ने इस कार्यवाही के लिए सुबह से तैयारी शुरू करवाई और एस.डी.एम. रवीश श्रीवास्तव सहित अन्य अफसरों को मौके पर भेजा , कलेक्टर का स्पष्ट कहना है कि इंदौर में अपराधियों के खिलाफ लगातार इस तरह की कार्रवाई चल रही है और महिला उत्पीड़न के ऐसे मामलों में तो आरोपियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी |
आरोपी के वकील नीरज सोनी ने कहा- राजेश की पत्नी ने उससे 1 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। नहीं देने पर गैंगरेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी थी।

31 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा आरोपी

गैंगरेप के आरोपी को सांवेर तहसील JMFC कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 31 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

लड़कियों को भी लेकर आते थे आरोपी
अब तक की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी फार्म हाउस पर लड़कियों को भी लेकर आते थे। इनके साथ यहां अय्याशी करते थे। ज्यादातर लड़कियां बिल्डर के दोस्त विपिन और नौकर अंकेश लाते थे। दरिंदगी करने वाले नौकर अंकेश बघेल, दोस्त विपिन और विवेक पुलिस की गिरफ्त में हैं। पीड़िता ने यहां लड़कियों को भी आकर पार्टी करते देखा है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।