MP News – धरने पर दिग्विजय सिंह, तो मीडिया पर भड़के कमलनाथ, कहा- क्या बेकार की बात करते हो

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

मध्य प्रदेश की राजनीति में शुक्रवार को हलचल हुई. एक तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम हाउस के पास समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. तो, वहीं दूसरी तरफ धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया पर भड़क गए. इधर, गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसा.

दरअसल, शुक्रवार सुबह 11:15 बजे सीएम हाउस के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह ने धरना शुरू किया. टेम और सुठालिया परियोजना से प्रभावित किसानों के मुआवजा के लिए सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलना चाहते थे. लेकिन, मुख्यमंत्री ने अचानक मुलाकात के समय को रद्द कर दिया. इसके बाद वे जब पौधरोपण के लिए स्मार्ट सिटी पार्क जा रहे थे, तब उनके काफिले को कांग्रेस नेता सिंह के बंगले के सामने समर्थकों ने रोकने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

बीजेपी पर कही ये इस मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस और बीजेपी में भेदभाव नहीं किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जब एक्सीडेंट हुआ तो उनसे पूछो किसने मदद की थी. मिलने का समय लिखित में  चाहिए. क्योंकि, इनकी सरकार कह कर पलट जाती है. सभी लोग खेती-किसानी का काम छोड़कर यहां आए हैं. 23 तारीख को फिर कैंसिल कर दिया तो मैं क्या करूंगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सीएम शिवराज ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दिग्विजय सिंह ने मिलने का समय लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने अड़ीबाजी की है तो उसका एक उदाहरण बता दें. मुख्यमंत्री से समय मांगना क्या अड़ीबाजी है.

इधर, स्टेट हैंगर पर सीएम से मुलाकात के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ भड़क गए. उन्होंने कहा- कौन सा समय दिया. आप बेकार की बातें कर रहे हैं. मुझे कोई टाइम नहीं दिया. हम तो बाय चांस मिल गए. छिंदवाड़ा से भोपाल स्टेट हैंगर पर पहुंचा तो शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर कहीं जा रहे थे. हमने कुछ बातचीत की. उन्होंने पूछा कि दिग्विजय सिंह धरना क्यों दे रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं पूछ लूंगा. दिग्विजय ने मुझे बताया कि वह डेढ़ महीने से समय मांग रहे हैं. लेकिन, वह समय नहीं दे रहे हैं और जो समय दिया उसे भी कैंसिल कर दिया गया. वहीं दिग्विजय पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे समय मांगने के नाम पर अड़ीबाजी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह का तालिबानी तरीका ठीक नहीं. वीडियो जारी कर धमकी दे रहे हैं. पॉलिटिकल पाखंड पर उतारू हैं दिग्विजय सिंह.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।