News – 1
भोपाल। दिनांक 25 जनवरी मंगलवार को मध्य प्रदेश के NET, SET, PHD योग्यताधारियो के एक प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांग मध्य प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में पिछले तीन वर्षों से अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया में नवीन योग्यताधारियों को प्रक्रिया में शामिल नहीं किया है। जबकि हजारों पद आज भी प्रदेश में रिक्त पढ़े हुए हैं जिससे प्रदेश के योग्य युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। एक ओर जहां प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था सिर्फ मास्टर डिग्री और एम.फिल. के हवाले की है जो UGC की गाइडलाइंस के विरुद्ध है फिर भी कम योग्यता वालों को पढ़ाने का अवसर दिया जा रहा है और हजारों योग्य युवाओं को नज़रअंदाज़ कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। माननीय नेता प्रतिपक्ष से ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया और नवीन NET, SET, PHD योग्यताधारियो को अतिथि विद्वान भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया।News – 2
मप्र मानव अधिकार आयोग में हुई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ
भोपाल। प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (नेशनल वोटर्स डे) मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी शासकीय सेवक मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की शपथ लेते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को आयोग कार्यालय में शपथ ली गई। आयोग के पदाधिकारियों, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की शपथ ली। इस मौके पर आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी, श्री सरबजीत सिंह, रजिस्ट्रार (लाॅ) श्री नवनीत कुमार गोधा, उप सचिव श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम सत्या, उप संचालक श्री घनश्याम सिरसाम तथा आयोग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’
News – 3
इंदौर। दिनांक 25 जनवरी 2022 को क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना भंवरकुआं क्षेत्र में डकैती डालने की नियत से कुछ व्यक्ति घुम रहे हैं जिस पर क्राइम ब्रांच व थाना भंवरकुआं की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपियों 1. रामकृष्ण पिता सेवकराम पंवार नि. 127 अमर पैलेस कॉलोनी इंदौर 2. विनय पिता रमेशचंद्र आर्य नि. 141 गली नम्बर 04 मुसाखेडी इंदौर 3. विनोद पिता ब्रजेश गर्ग नि. ग्राम ढोगर पोस्ट मनावर जिला धार 4. सोनू पिता ब्रजमोहन मीणा नि. ग्राम ढोगंरा पोस्ट सेमरी हरिचंद जिला होशंगाबाद 5. गणेश सूर्यवंशी पिता दिनेश सूर्यवंशी नि. महादेव नगर इंदौर 6. उज्ज्वल पिता महेन्द्र पिपलाजे नि. 95 अमर पैलेस ए राजेन्द्र नगर इंदौर को पकड़ा व पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आरटीओ रोड स्थित आर. के. पेट्रोल पंप पर डकैती डालने को योजना बनाई थी कबूला।आरोपियों के कब्जे से एक कुल्हाड़ी, एक तलवार, दो चाकू, एक पेचकस, एक लोहे की टामी, दो गैस सिलेंडर , एक गैस कटर एवं स्प्रे जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 399, 402, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण पर पूर्व में भी मारपीट, एनडीपीएस, जुआ, अवैध हथियार से संबंधित अपराध पंजीबध्द है।
आरोपियों से अन्य थाना क्षेत्रो से पूर्व में चोरी किए गये 8 मोबाईल फोन भी जब्त किये।
News – 4
क्राइम ब्रांच इंदौर ने ऑनलाइन ठगी में आवेदिका के 46,585/- रू. वापस कराये
* ठग ने फर्जी लिंक भेजकर innopay tech के माध्यम से किया ऑनलाइन फ्रॉडइंदौर। फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा
आवेदिका डॉ शानू जैन निवासी इन्दौर से फ्रॉड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदिका से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्म ग्लोबल टेलेन्ट जॉब्स.कॉम का फर्जी प्रतिनिधि बनकर बुर्जिल हॉस्पिटल ओमान, रॉयल हॉस्पिटल बहरीन और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल सिंगापुर आदि जगहो पर 60-80 लाख रु प्रतिवर्ष का वेतन दिलवाने का प्रलोभन देकर ऑनलाईन धोखाधडी की जाकर आवेदिका को inno pay payment gateway का लिंक भेजकर कुल 46,585/- रु की राशि ऑनलाइन ठगी की जाकर राशि आहरित कर ली गई। जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए inno pay payment gateway से संपर्क कर पत्राचार किया गया एवं आवेदिका की संपूर्ण आहरित राशि, उसके बैंक खाते में सकुशल वापस कराये गये।
आमजन को सूचित किया जाता हैं कि, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक ना करें एवं अपना गोपनीय यूपीआई पिन किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर दर्ज न करें। इस तरह की घटना घटित होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 पर सूचित करे।

