निवाड़ी : एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती पिछले एक साल से प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही हैं। साथ ही शिवराज सरकार को आंदोलन की चेतावनी देती हैं। कई बार उन्होंने तारीखें तय की हैं। मगर कभी आंदोलन नहीं की है। शिवराज सरकार प्रदेश में नई शराब नीति लेकर आई है। इसके बाद उमा भारती (Uma Bharti big announcement) ने फिर से बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 14 फरवरी को यज्ञ समाप्ति के बाद शराबबंदी पर खुलकर लगूंगी। उमा भारती (Uma Bharti on liquor ban) आज निवाड़ी स्थित ओरछा में राम राजा के दर्शन के लिए पहुंची थीं।
वहीं, यूपी चुनाव को लेकर उमा भारती ने कहा कि हवन समाप्ति के बाद पार्टी जहां की जिम्मेदारी देगी, उस राज्य में जाकर चुनाव प्रचार करूंगी। उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। सपा और बसपा पर लगे भयानक भ्रष्टाचार और गुंडई के आरोप को यूपी की जनता कभी भुला नहीं सकती हैं। दूसरे दलों में जा रहे लोगों पर उमा भारती ने कहा कि इनसे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उमा भारती ने कहा कि जनता बीजेपीमय हो गई है। जिस तरह से कांग्रेस के जमाने में लोग व्यक्ति नहीं पार्टी देखते थे, वैसे ही आज लोग सिर्फ पार्टी देखते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अलावा दूसरी कोई पार्टी यूपी में चुनाव नहीं जीत सकती है।