MP News Live – मध्यप्रदेश आज की खास ख़बरें |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

News – 1

 

मुख्यमंत्री शिवराज का वीडियो खूब वायरल कर रहे कांग्रेस समर्थक


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है।
वीडियो में सीएम शिवराज से शख्स यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति के बारे में बता रहे हैं।
वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में चौहान कहते हैं कि मुझे तब लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है। उत्तराखंड में भी बीजेपी ही है।
लेकिन थोड़ा मुकाबला है। बता दें कि वीडियो को शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा है कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थित की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
बीजेपी गई हैं। वहीं इससे पहले मप्र के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को जुबान फिसल गई थी। उन्होंने 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी।
 

News – 2

 

कैदियों, बदिंयो से मुलाकात पर लगी पाबंदी हटेगी


प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों, बंदियों के परिजनों से मुलाकात पर लगाई गई पाबंदी जल्द हटाई जायेगी।
इसे लेकर  गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा है कि जेल में बंद बंदियों से अब उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे, कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों को एक-दो दिन में हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना के बढते संक्रमण के चलते कई बंदी इसकी चपेट मे आ गये थे, वही बडी संख्या मे भी पुलिस जवान संक्रमित हुए थे। जेल मे संक्रमण को रोकने के लिये मुलाकात पर पाबंदी लगाई गई थी।
हालांकि इस दौरान बदिंयो को फोन ओर विडियो कॉल के जरिये परिवार वालों से बातचीत करने की सुविधा दी गई थी।

News – 3

 

 आज 40 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंचेगी फसल बीमा की राशि, सीएम साढ़े सात हजार करोड़ से अधिक की राशि करवाएंगे अंतरित

प्रदेश के 40 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में शनिवार को साढ़े सात हजार करोड़ रुपये से अधिक पहुंचेंगे।
खरीफ 2020 और रबी 2021 के प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि राज्य सरकार एक साथ बीमा कंपनियों से किसानों के खातों में जमा कराएगी।
पहली बार किसी भी किसान को एक हजार रुपये से कम बीमा राशि नहीं मिलेगी। इसके लिए नियम में संशोधन किया गया है। यदि बीमा राशि कम बनती है तो अंतर की राशि राज्य सरकार मिलाकर किसान को न्यूनतम एक हजार रुपये देगी।

News – 4

 

बिजली लाइनों में ड्रोन तकनीक से होगी पेट्रोलिंग


-फाल्ट के पहले हो सकेगा सुधार, हाई टावरों पर हो सकेगी बेहतर निगरानी
बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग अब ड्रोन के माध्यम से शुरू की जाएगी। इससे लाइनों की सुरक्षा और संरक्षा बढ़ेगी तो वही काम में भी आसानी होगी।
बिजली कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके पीछे की मुख्य वजह  जीरो इंट्रप्शन पेट्रोलिंग लाना है। इसके लिए ड्रोन पेट्रोलिंग को लेकर एक प्रपोजल दिया गया जिसे शासन को भेजा जा रहा है।
हाल ही में इस प्रस्ताव पर ऊर्जा सचिव ने भी सैद्धांतिक रूप से अपनी सहमति जताई है। शासनस्तर पर अनुमति मिलते ही ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।
फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत विचार किया गया है कि शुरुआत में कुछ डिवीजनो में कम से कम एक से दो ड्रोन के माध्यम से इसकी शुरुआत की जाए जिसे बाद में सभी जगह लागू किया जाए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।