– 65 साल से अधिक उम्र के वकील चाहें तो वीडियो कांफ्रेंसिंग से रख सकेंगे अपना पक्ष
हाई कोर्ट में सोमवार यानी 14 फरवरी से आमने-सामने की सुनवाई शुरू हो जाएगी। चीफ जस्टिस ने इस संबंध में हाई कोर्ट बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया।
65 वर्ष से अधिक उम्र के वकील चाहें तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रख सकेंगे। आनलाइन हुई बैठक में तीनों पीठों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए।
गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने के बाद हाई कोर्ट में आमने-सामने (प्रत्यक्ष) की सुनवाई बंद कर दी गई थी।
फिलहाल सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले सुने जा रहे हैं। वकीलों ने आमने-सामने की सुनवाई शुरू करने की मांग की थी।
उनका कहना था कि 95 प्रतिशत से ज्यादा वकील और न्यायिक कर्मचारी कोरोना के दोनों टीके लगवा चुके हैं। ऐसे में आमने-सामने की सुनवाई शुरू की जानी चाहिए।
प्रत्यक्ष सुनवाई बंद होने से न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूरज शर्मा ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि सोमवार 14 फरवरी से हाई कोर्ट में आमने-सामने (प्रत्यक्ष) की सुनवाई शुरू की जाएगी। 65 वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग व्यवस्था भी जारी रहेगी।