MP Metro News – भोपाल-इंदौर के बाद ग्वालियर में मेट्रो की तैयारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

मेट्रो रेल को एलिवेटेड फ्लाईओवर पर चलाने का प्रस्ताव
– सरकार ने घोषणा के सात साल बाद रद्द कर दिया था प्रस्ताव

प्रदेश की राजधानी भोपाल व इंदौर के बाद अब ग्वालियर में भी मेट्रो चलाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मेट्रो चलाने प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा गया है।

हालांकि 2016-17 में भी शासन की ओर से ग्वालियर में मेट्रो चलाने के लिए प्लान बनाया गया था। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने रद्द कर दिया था।

इसके लिए शहर में फिजिबिलिटी सर्वे भी कराया गया था, इसमें मेट्रो रेल को ग्वालियर में चलाए जाने के लिए उपयुक्त नहीं माना गया था, लेकिन अब एलीवेटेड रोड की मंजूरी मिलने के बाद एलिवेटेड फ्लाईओवर रोड पर मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इसके लिए जल्द ही ग्वालियर में टीम जाकर फिजिबिलिटी सर्वे करेगी। यदि सब कुछ अच्छा रहा तो जल्द ही ग्वालियर को मेट्रो की सौगात भी मिल जाएगी।

प्रोजेक्ट की लागत होगी दोगुना

फ्लाईओवर पर मेट्रो ट्रेन चलाने को स्वीकृति मिलती है तो प्रोजेक्ट की लागत करीब दो गुना तक पहुंच जाएगी।

अभी ग्वालियर में बनने वाले एलिवेटेड लिए पीडब्ल्यूडी सेतु संभाग द्वारा ट्रिपल आईटीएम से फूलबाग तक 5.7 किमी दूरी पर करीब 446 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है और फूलबाग से एबी रोड तक 8 किमी रोड के लिए लगभग 600 करोड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है।

भेजे गए प्रस्ताव के बाद प्लानिंग में जुटे अधिकारियों द्वारा डीपीआर तैयारी के साथ ही एलिवेटेड रोड पर मेट्रो ट्रेन चलाने की प्लानिंग शुरू हो गई है और रोड के पिलरों को रेल के हिसाब से डिजाइन करने व लागत के अनुसार डीपीआर बदलने पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

राशि आते ही शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

बता दें कि एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 406 करोड़ रुपए और केंद्र सरकार ने भी एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।

वहीं लोक निर्माण विभाग ने 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास फाइल भेजी है। राशि आते ही जल्द ही एलिवेटेड के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

14.7 किलोमीटर लंबा बनना है एलिवेटेड रोड

पहले चरण में लक्ष्मीबाई, हजीरा, सागरताल से होते हुए ट्रिपल आईटीएम तक एलिवेटेड रोड को सड़क के जरिए मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा।

वहीं दूसरे चरण में हनुमान बांध के ऊपर से होते हुए एलिवेटेड रोड सीधे गिरवाई से गुजर रहे हाईवे से जाकर मिलेगा।

14.7 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी और फोर लेन सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मेट्रो की तर्ज पर निमार्ण कार्य किया जाएगा इसमें पिलर खड़े होते ही सड़क बिछाई जाएगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।